गौतमबुद्ध नगर विकास समिति ने सीएम को लिखी चिट्ठी : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक से निजात दिलाओ

UPT | जाम से परेशान नोएडा के लोग।

Sep 15, 2024 00:15

गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र...

Noida News : गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा है। पत्र में क्षेत्र में हो रही भारी ट्रैफिक समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए त्वरित समाधान की मांग की गई है। 
  रश्मि पाण्डेय ने पत्र में बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जनसंख्या और वाहनों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसके कारण सड़कों पर प्रतिदिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पांच मिनट की दूरी तय करने में अब एक घंटे से अधिक समय लग रहा है, जिससे लोगों का कीमती समय बर्बाद हो रहा है और संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है। 

पत्र में यह भी बताया गया है कि क्षेत्र की जनसंख्या पांच लाख से अधिक हो चुकी है, और इसके बावजूद यहां बुनियादी सुविधाओं की कमी बनी हुई है। नागरिकों को प्रतिदिन सुबह और शाम ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है, जिससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। 

समिति ने इस समस्या के समाधान के लिए कई सुझाव दिए हैं, जिनमें मेट्रो सेवा का विस्तार, प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की स्थापना, सड़क चौड़ीकरण और फ्लाईओवर का निर्माण, और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती शामिल हैं। 

समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस गंभीर समस्या पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, ताकि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों को राहत मिल सके और समय, ईंधन व संसाधनों की बर्बादी पर अंकुश लगाया जा सके। इस पत्र पर समिति की ओर से उपाध्यक्ष हिमांशु राजपूत ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

Also Read