Ghaziabad News : मेड़बंदी से कृषकों के खेतों को समतल कर उत्पादन बढ़ाने पर जोर

UPT | डीएम ने अफसरों के साथ बैठक की।

Jul 17, 2024 02:58

समतलीकरण एवं मेड़बन्दी द्वारा कृषकों के खेतों को समतल कर उत्पादन बढाने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक हुई।

Short Highlights
  • डीएम की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार में हुई बैठक
  • जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक में आए सुझाव
  • ब्लॉक के प्रमुख गांवों में कराए गए कार्यों की जानकारी ली
Ghaziabad News : गाजियाबाद महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराये गये कार्यों की समीक्षा की गई। पं. दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना में ग्राम मकरेड़ा, अफजलनगर सीती, विहंग, शमशेर, अहमदनगर नयाबॉस एवं महमूदपुर ग्रामों/परियोजना में कराये गए कार्यों की जानकारी दी गई। योजनान्तर्गत समतलीकरण एवं मेड़बन्दी द्वारा कृषकों के खेतों को समतल कर उत्पादन बढाने हेतु प्रेरित किया गया।

सिंचाई एवं अधिक उत्पादन के बारे में बताया
बैठक में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख भोजपुर व रजापुर ने क्षेत्र में कराये गये कार्यों की सराहना की तथा उपस्थित कृषक श्री कृष्णदेव आर्य ग्राम मकरेड़ा व कृषक मामराज ग्राम कुन्हेड़ा द्वारा उनके खेतों में कराये गये समतलीकरण व मेड़बन्दी से हुये लाभ जैसे कम लागत में सिंचाई एंव अधिक उत्पादन के बारे में बताया गया। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्षा जल संचयन के लिए खेत तालाब योजना में गत वर्ष दो तालाबों का कार्य भनैड़ा खुर्द के कृषक श्री मदनपाल तथा मो० आमद बागपत के कृषक राजेन्द्र के खेत में तालाब का कार्य कराकर डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में प्रेषित की गयी।

डीएम ने दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने योजनाओं से सम्बंधित जानकारी भूमि संरक्षण अधिकारी से प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि अधिक से अधिक क्षेत्र में कार्य कराकर कृषकों को लाभ प्रदान करें। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा वर्ष 2024-25 में मुरादनगर, भोजपुर और लोनी ब्लाक में कार्य कराकर कृषकों को लाभान्वित कराने के प्रस्ताव पर समिति के सभी सदस्यों की सहमति उपरान्त अध्यक्ष द्वारा अनुमोदन प्राप्त किया गया।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख के अलावा सदस्य उपस्थित रहें
बैठक में ब्लॉक प्रमुख भोजपुर, ब्लॉक प्रमुख रजापुर, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी, उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं साख्यिकी अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता सिचाई विभाग, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मुरादनगर, खण्ड विकास अधिकारी लोनी के अलावा सदस्य उपस्थित रहें।

Also Read