Haj Yatra-2024 : मेरठ में खोला गया हज ई सुविधा केंद्र, मिलेगी ये सहूलियत

UPT | मेरठ।

Aug 25, 2024 23:18

जनपद मेरठ हेतु मदरसा दारूल उलूम अरेबिक कॉलेज को हज ई-सुविधा केंद्र/हज-फैसिलीटेशन सेंटर स्थापित कर दिया गया है, जहां निःशुल्क आवेदन सुविधा उपलब्ध है

Short Highlights
  • 9 सितंबर तक ऑनलाइन भरे जाएंगे हज के फार्म 
  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने दी जानकारी
  • हज ई सुविधा केंद्र पर नि:शुल्क आवेदन सुविधा उपलब्ध
Meerut News : हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई द्वारा हज सत्र-2025 की घोषणा कर दी गयी है। जिसके अन्तर्गत हज फार्म ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2024 तक भरे जाएंगे। जिसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य हैं। आवेदक ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट www.hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप “हज सुविधा“ पर भरे जा सकेगे। ऐसे सभी व्यक्ति हज-2025 के आवेदन पत्र भरने के पात्र हैं। जिनके पास हज आवेदन भरने की अन्तिम तिथि से पहले जारी वैद्य मशीन द्वारा पठनीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध हो और जिसकी वैधता कम से कम 15 जनवरी 2026 तक हो।

साइबर कैफे व स्वयं ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप
इच्छुक हज आवेदक हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वयं ऑनलाईन वेबसाइट व मोबाइल एप ’हज सुविधा’ के माध्यम से ऑनलाईन करें। जनपद मेरठ हेतु मदरसा दारूल उलूम अरेबिक कॉलेज को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज-फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित कर दिया गया है, जहां निःशुल्क आवेदन सुविधा उपलब्ध है तथा अधिक जानकारी हेतु विकास भवन मेरठ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कार्यालय मेरठ में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

Also Read