Ghaziabad Lok Sabha election : गाजियाबाद में लोकसभा निर्वाचन का नामांकन आज से, सम्बंधित तैयारियां पूर्ण

UPT | गाजियाबाद जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी लोकसभा चुनाव संबंधी बैठक करते हुए।

Mar 28, 2024 12:59

लोकसभा निर्वाचन का नामांकन शुरू हो रहा है। जो  कि 4 अप्रैल तक जारी रहेगा। सभी निर्वाचन प्रभारियों, सह प्रभारियों से उनके प्रगति रिर्पोट मांगते हुए जानकारी प्राप्त...

Short Highlights
  • कोताही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई 
  • डीएम ने मांगी निर्वाचन प्रभारियों से प्रगति रिपोर्ट
  • 4 अप्रैल तक चलेगी लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया
Ghaziabad News : गाजियाबाद जिला​ निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन के सम्बंध में बैठकें की जा रही हैं। आज गुरुवार से लोकसभा निर्वाचन का नामांकन शुरू हो रहा है। जो  कि 4 अप्रैल तक जारी रहेगा। सभी निर्वाचन प्रभारियों, सह प्रभारियों से उनके प्रगति रिपोर्ट मांगते हुए जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिसमें पाया गया कि सभी प्रभारियों को दिए गए प्रभारों का कार्य पूर्ण है। यानि चुनाव की तैयारियां पूरी हैं।

लेखन सामग्री/लाजिस्टिक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट
जिसके मद्देनजर महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन प्रभारी,सह प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रभारों जैसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण, स्वीप, टेन्टेज व्यवस्था, मतदाता सूची सम्बंधी समस्त कार्य, स्ट्रांग रूम, मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री/लाजिस्टिक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीबीएमएस व्यवस्था, ईवीएम व्यवस्था, प्राप्ति एवं प्रेषण निर्वाचन सामग्री, आदर्श आचार संहिता/कानून एवं शान्ति व्यवस्था/सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, प्रेषक व्यवस्था, वीडियोग्राफी/वेबकास्टिंग/सीसीटीवी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, कन्ट्रोल रूम/कॉल सेन्टर/निर्वाचन संबंधी शिकायत प्रकोष्ठ/सी—विजिल, सूचना सेल/मीडिया के अलावा रूट चार्ट, मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थल का निर्माण एवं मतदान सम्बंधी समस्त व्यवस्थाएं, साफ सफाई एवं पेय जल व्यवस्था, पोलडे मॉनिटरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, साइबर सिक्योरिटी एवं आई0टी0 सेल सम्बंधी व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, यात्रा भत्ता/मानदेय वितरण, विधि प्रकोष्ठ की तैयारियों के बारे में प्रभारी/सह प्रभारियों से विस्तृत जानकारी ली।

निर्वाचन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आपके द्वारा प्राप्त रिर्पोटों व स्थलीय निरीक्षणों में चुनाव से सम्बंधित सभी तैयारियां समयानुसार हैं। सभी जोनल,सेक्टर प्रभारियों सहित निर्वाचन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया है। निर्वाचन में किसी भी प्रभारी,कर्मचारी से किसी भी प्रकार की कोताही बरती गयी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। इसलिए अपनी जिम्मेदारियों का पूर्ण ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा, नियमानुसार पालन करें। 

बैठक में ये अधिकारी उपस्थित 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, एडीएम एल/ए, मुख्यकोषाधिकारी पुष्पांजलि सहित अन्य निर्वाचन प्रभारी/सह प्रभारी उपस्थित रहे।
 

Also Read