नेशनल
ऑथर

बड़ी खबर : सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर, नए साल से 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी

Uttar Pradesh Times | सुकन्या समृद्धि योजना

Dec 29, 2023 20:39

केंद्र सरकार की वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए तीन वर्ष की सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।

National News : सुकन्या समृद्धि लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्र सरकार ने  लाभार्थियों को एक खुशखबरी दी हैं। नए साल से पहले शुक्रवार को केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना, तीन वर्ष की सावधि जमा जैसी कुछ छोटी बचत योजना की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की हैं। केंद्र सरकार की वित्त मंत्रालय ने जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के लिए तीन वर्ष की सावधि जमा और सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में मामूली बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। जबकि अन्य छोटी बचत योजनाओं पर दरें बरकरार रखी गई हैं।

पहले थी ये दरें 
पहले की बात करें तो सुकन्या समृद्धि योजना ब्याज दर आठ फीसदी थी. जबकि अब 0.20 ब्याज दर की बढ़ोतरी के साथ यह अब 8.2 फीसदी हो गई हैं। साथ ही तीन वर्षीय समावधि को बढ़ाकर 7.1 कर दिया गया है। पब्लिक प्रोविडेंड फंड (PPF) की बात करें तो उसके ब्याज में पिछले तीन वर्षों में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं।

अधिसूचना के मुताबिक जानिए नए साल से लागू होने वाली ब्याज दरें आवधि
अक्तूबर-दिसंबर 2023
(पहले)
  जनवरी-मार्च 2024
(अब)
बचत जमा 4.0 4.0
1 वर्ष का समय जमा 6.9 6.9
2 वर्ष का समय जमा 7.0 7.0
3 वर्ष का समय जमा 7.0 7.1
5 वर्ष का समय जमा 7.5 7.5
5 वर्ष की आवर्ती जमा 6.7 6.7
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8.2 8.2
मासिक आय खाता योजना 7.4 7.4
राष्ट्रीय बचत पत्र 7.7 7.7
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम 7.1 7.1
किसान विकास पत्र 7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा) 7.5 (115 महीनों में समाप्त होगा)
सुकन्या समृद्धि खाता योजना 8.0 8.2


यह खबर भी पढ़ें :- ULFA, भारत सरकार और असम के बीच त्रिपक्षीय शांति समझौते पर हुए दस्तखत

Also Read