महाराष्ट्र चुनाव को लेकर INDIA में खींचतान : समाजवादी पार्टी ने ठोका 12 सीटों पर दावा, अखिलेश ने शुरू किया प्रचार

UPT | महाराष्ट्र चुनाव को लेकर INDIA में खींचतान

Oct 18, 2024 13:36

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद उद्धव गुट वाली शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन इसमें समाजवादी पार्टी को शामिल नहीं किया गया

Short Highlights
  • महाराष्ट्र चुनाव को लेकर INDIA में खींचतान
  • सपा ने ठोका 12 सीटों पर दावा
  • मुंबई में इंडिया ब्लॉक की होगी बैठक
New Delhi : महाराष्ट्र में चुनावों की घोषणा होने के बाद अब राजनीतिक सरगर्मी भी तेज हो गई है। भले ही विपक्ष अपने INDI गठबंधन के दम पर भाजपा को पस्त करने के दावे करता हो, लेकिन एक सच ये भी है कि इस गठबंधन में हर पार्टी की अपनी-अपनी महत्वकांक्षा है। यहीं वजह है कि इनमें टकराव भी होता। महाराष्ट्र को ही ले लीजिए। यहां समाजवादी पार्टी ने 12 सीटों पर दावा ठोका है। लेकिन उसके सहयोगी दल सुध तक नहीं ले रहे हैं।

महाराष्ट्र में सीट पर हो रही चर्चा
महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद उद्धव गुट वाली शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा शुरू हो गई है। लेकिन इसमें समाजवादी पार्टी को शामिल नहीं किया गया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा- 'महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (एस.पि.), या शिवसेना (उबाठा) हो, वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए या बिना विश्वास में लेते हुए - विधानसभा के उम्मीदवारों की सूचि जारी करते है, इसका मतलब है की वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते।'



ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती है सपा
अबु आजमी ने आगे लिखा- 'समाजवादी पार्टी से बिना बात-चीत किए किसी भी पक्ष द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा। जब की महाविकास अघाड़ी का उद्देश्य - सभी सेक्युलर पार्टियों को साथ रखना और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ लड़ना है। इस परिस्थितियों में, मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से अनुमति चाहूंगा की महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो - समाजवादी पार्टी जिन विधानसभाओं में मज़बूत है ऐसी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी।' वैसे तो सपा का दावा 12 सीटों के लिए है, लेकिन जानकार बताते हैं कि लड़ाई इससे भी ज्यादा के लिए है।

अखिलेश ने शुरू किया प्रचार
महाराष्ट्र में अपना दम-खम दिखाने के लिए अखिलेश यादव प्रचार करने खुद पहुंच गए हैं। अखिलेश दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। जब वह नासिक एयरपोर्ट पहुंचे, तो अबु आजमी करीब 50 गाड़ियों का काफिला लेकर उनके स्वागत के लिए गए थे। अखिलेश यादव मालेगांव और धुले में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। वहीं बताा जा रहा है कि मुंबई में इंडिया ब्लॉक की बैठक होनी है, जिसमें अबु आजमी के साथ अखिलेश भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- आयरन स्क्रैप : बोगस रैकेट के जरिए 285 करोड़ की टैक्स चोरी का पर्दाफाश, अब रजिस्टर्ड कारोबारी देंगे 2 प्रतिशत टीडीएस

यह भी पढ़ें- Noida Airport Update : विमानों की लैंडिंग का रास्ता साफ, 30 नवंबर को यात्रियों को लेकर उड़ेंगे हवाई जहाज

Also Read