उत्तर प्रदेश टाइम्स मॉर्निंग बुलेटिन : पिछले 24 घंटों में यूपी में क्या बदला, जिसका आप पर पड़ेगा असर, जानें एक क्लिक पर

UPT | मॉर्निंग बुलेटिन।

Aug 02, 2024 06:00

Lucknow (UPT Desk) : बदलाव की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ते उत्तर प्रदेश में हमारे आसपास क्या बदल रहा है, आपको इस बुलेटिन में बताएंगे। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ ऐसे फैसले और आदेश हुए हैं जो हम पर असर डालेंगे तो कुछ ऐसी जानकारियां भी हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

70 करोड़ की लागत से बांदा में बनेगी 'मॉडल सिटी'
बांदा विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शहर के विस्तारीकरण के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। महानगरों की तर्ज पर बांदा शहर को भी विकसित किया जाएगा। इसके लिए चिल्ला रोड से तिंदवारी रोड तक करीब 35 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जा रही है। डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा रहा है। यह प्रोजेक्ट करीब एक वर्ष में तैयार हो जाएगा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली का रास्ता महज सात घंटे का हो गया है, जिससे यहां अब उद्योग उड़ान भरने की तैयारी में हैं। यूपीडा की ओर से जहां एक्सप्रेसवे के उस पार औद्योगिक गलियारा विकसित किया जा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

फिल्म सिटी के पास 19 हाउसिंग सोसायटी की स्कीम लांच
उत्तर प्रदेश का हाईटेक सिटी कहे जाने वाले नोएड़ा शहर का योगी सरकार द्वारा लगातार विकास कराया जा रहा है। यूपी सरकार के डीम प्रोजेक्टर जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क के पास अब यमुना प्राधिकरण ने 19 हाउसिंग सोसायटी की स्कीम लॉन्च की है। यह स्कीम गुरूवार सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है और इसमें भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त शाम 5 बजे तक है। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरुणवीर सिंह के अनुसार, लॉन्च की गई यह स्कीम यमुना सिटी के सेक्टर-17, सेक्टर-18 और सेक्टर- 22 डी में है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

यूपी रोडवेज कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
योगी सरकार ने यूपी रोडवेज कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। राज्य परिवहन निगम के 220 चालक और 17 परिचालक जल्द ही नियमित किए जाएंगे। यह घोषणा परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बुधवार को विधान परिषद में की। इन कर्मचारियों को वर्ष 2001 से पहले संविदा पर रखा गया था और अब इन्हें नियमित किया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान सपा के मान सिंह यादव के सवाल के जवाब में दयाशंकर सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष में परिवहन निगम को 119 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

अमौसी में विकसित होगा सबसे बड़ा आईटी पार्क
लखनऊ के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में एक नया आईटी पार्क विकसित किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी और इंडस्ट्री के अफसरों ने क्षेत्र का दौरा किया और विकास योजना पर चर्चा की। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि अमौसी औद्योगिक क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां पर आईटी पार्क विकसित करना एक अच्छा विकल्प है। डीएम ने 25 एकड़ में फैले ग्रीन बेल्ट को अच्छी तरह से विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, इसलिए यहां आधारभूत सुविधाओं को देखते हुए जल्द ही राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। डीएम ने स्थानीय उद्योगपतियों से इस संबंध में सुझाव भी मांगे हैं। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

सीएम योगी ने रामनगरी को दी एक और सौगात
योगी सरकार ने अयोध्या के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है। अब श्रद्धालु और पर्यटक अयोध्या धाम के धार्मिक स्थलों की सैर आरामदायक गोल्फ कार्ट से कर सकेंगे। हाल ही में 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंचाई गई हैं, जिन्हें गुप्तार घाट के गार्डन में रखा गया है। इसके अलावा, अगले कुछ दिनों में 25 और गोल्फ कार्ट अयोध्या में आ जाएंगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल 25 गोल्फ कार्ट अयोध्या पहुंच चुकी हैं और इनका रूट मैप तय किया जा रहा है।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

आगरा को मिला एक और वंदेभारत सुपरफास्ट ट्रेन का तोहफा
ताजनगरी आगरा को एक और वंदेभारत सुपरफास्ट ट्रेन का तोहफा मिला है। 2 सितंबर से आगरा कैंट स्टेशन से उदयपुर तक वंदेभारत ट्रेन की शुरूआत होगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन, सोमवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को चलेगी। केवल पौने नौ घंटे में यह ट्रेन आगरा से उदयपुर तक की यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 20981 का संचालन उदयपुर से आगरा कैंट के बीच 2 सितंबर से शुरू किया जाएगा। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

शादी में दूल्हा-दुल्हन को मिलने वाले उपहारों की बनेगी सूची
यूपी के कानपुर में दहेज प्रथा के फर्जी मुकदमों में लगाम लगाने के लिए नया नियम लागू किया गया है। शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को मिलने वाले उपहारों की सूची दोनों पक्षों को जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी (जिला प्रोबेशन अधिकारी) अधिकारी को देनी होगी। शादी के एक महीने के भीतर यह सूची डीपीओ को उपलब्ध करानी होगी। दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत डीएम राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किए हैं। कानपुर के सभी गेस्ट हाउस संचालकों को जिला दहेज प्रतिषेध अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती में आवेदन की तिथि बढ़ी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 3 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, एमटीएस के पदों में 1257 की वृद्धि की गई है, जिससे कुल पदों की संख्या 9,583 हो गई है। उम्मीदवार 4 अगस्त 2024 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। यदि ऑनलाइन आवेदन में कोई त्रुटि होती है, तो उम्मीदवार 16 और 17 अगस्त 2024 को आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। एसएससी ने एमटीएस और हवलदार (CBIN और CBN) भर्ती परीक्षा-2024 का विज्ञापन 27 जून 2024 को जारी किया था।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर 

Also Read