Pratapgarh News : राष्ट्रीय रोल प्ले में राज्य स्तरीय रोल प्ले के लिए GGIC टीम रही अव्वल, चयनित

UPT | GGIC टीम को किया गया सम्मानित

Aug 31, 2024 18:26

ओमकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक जो कि जनपदीय रोल प्ले के संरक्षक है, इनके आदेश एवं दिशा निर्देशन में गीता प्रधानाचार्य एवं डॉक्टर मोहम्मद अनीस...

Pratapgarh News : ओमकार राणा जिला विद्यालय निरीक्षक जो कि जनपदीय रोल प्ले के संरक्षक है, इनके आदेश एवं दिशा निर्देशन में गीता प्रधानाचार्य एवं डॉक्टर मोहम्मद अनीस उप प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में तथा डॉक्टर अस्मत नीलू अंसारी नोडल अधिकारी के विशेष सहयोग से दिनांक 31 अगस्त 2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में प्रतियोगिता संपन्न हुई।



डॉ0 मोहम्मद अनीस उप प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ ने बताया कि राष्ट्रीय रोल प्ले एवं पेंटिंग प्रतियोगिता राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत एनसीईआरटी नई दिल्ली द्वारा निर्देशित एवं राज्य शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के कक्षा-9 के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं।

प्रतियोगिता में छात्र/ छात्राएं अपने विद्यालय की ड्रेस में ही थे
एक विद्यालय की टीम में 4 से 5 छात्र /छात्राएं होगी और उन्हें प्रदर्शन के लिए 5 से 6 मिनट समय दिया गया। प्रतियोगिता में छात्र/ छात्राएं अपने विद्यालय की ड्रेस में ही थे। किसी प्रकार की सहायक सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया। कोई भी पोस्टर बैनर या साज सज्जा का सामान नहीं प्रयोग किया गया। इन प्रमुख विषयों पर छात्र अपना रोल प्ले प्रस्तुत कर सकते थे जैसे स्वास्थ्य बढ़ाना, पौष्टिक आहार और अच्छा जीवन, व्यक्तिगत सुरक्षा, शारीरिक, मानसिक भावनात्मक एवं लैंगिक, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सुरक्षित उपयोग तथा मीडिया साक्षरता, नशाखोरी के कारण और उनका प्रभाव।

अनुभावनात्मक सीखने के अवसर उपलब्ध कराना
उन्होंने बताया कि चयनित छात्राओं की अपनी गाइड शिक्षकों के साथ सितंबर महीने में राज्य स्तरीय रोल प्ले की प्रतियोगिता में राज्य शिक्षा संस्थान, एलनगंज, प्रयागराज में प्रतिभाग करेगी। मुख्य अतिथि डॉक्टर दयाराम मौर्य पूर्व एडीआईओएस एवं पूर्व बाल न्यायाधीश ने कहाकि रोल प्ले का प्रमुख उद्देश्य छात्र-छात्राओं में पारस्परिक सहभागिता के द्वारा जीवन कौशलों के विकास के लिए अनुभावनात्मक सीखने के अवसर उपलब्ध कराना। जीवन कौशलों के विकास हेतु सभी समूह में रोल प्ले की रणनीति को समझने हेतु क्षमता का विकास करना। विद्यालयों में किशोरावस्था शिक्षा, कौशार्य और शिक्षकों के प्रभावित संपर्क के लिए अनुकूल वातावरण बनाना आदि है।

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रहे डॉक्टर कल्पना, डॉ अस्मत नीलू अंसारी, आनन्द मोहन ओझा, अमित श्रीवास्तव, उम्र जमील, श्रुति श्रीवास्तव, पूनम सिंह सरिता आदि उपस्थित रहे। राज्य स्तरीय रोल प्ले प्रतियोगिता के लिए चयनित विजेता टीम में छात्राएं रही , कुमारी मानसी, तमन्ना, नाजिया, स्वाति, गीत भारती आदि रही। सम्मानित निर्णायक मंडल में रहे डॉ0 दयाराम मौर्य, श्रीमती सविता सिंह, श्री आशीष त्रिपाठी आदि रहे।

Also Read