Saharanpur News : म्यांमार में फंसा युवक, 17 घंटे कराते हैं काम, खाने को देते हैं आधी कटोरी चावल

UPT | म्यांमार में फंसा युवक

May 23, 2024 18:19

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी एक युवक ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। उसमें आपबीती सुनाई और बताया कैसे उन्हें एक एजेंट ने धोखाधड़ी करके थाईलैंड में नौकरी के लिए बुलाया...

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी एक युवक ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है। उसमें आपबीती सुनाई और बताया कैसे उन्हें एक एजेंट ने धोखाधड़ी करके थाईलैंड में नौकरी के लिए बुलाया और वहां उन्हें म्यांमार की एक कंपनी में फंसा दिया। वहां उसे 16 से 17 घंटे काम करना पड़ता है।
  वीडियो में कही ये बात
वीडियो में  युवक ने बताया कि उससे वहां पर फैक्टरी में 16 से 17 घंटे जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है। वहां उसे खाना भी नहीं भी नहीं दिया जाता। दिन में केवल दो बार एक कटोरी चावल दी जाती है। वह बुरी तरह फंस गया है।

सरकार से लगाई मदद की गुहार
युवक का कहना है कि उसके साथ भारत के तकरीबन 10 से भी ज्यादा लड़के हैं। इसी तरह जो फंसे हुए हैं। सभी लड़के रोते हैं । इसलिए देश की सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए युवक ने वहां से निकालने की मांग की है। आगे उसने ये भी बताया कि उसने अपने डॉक्यूमेंट अपने भाई को भी भेजे हैं।

Also Read