Saharanpur News : सात महीने बाद लौटे पति ने कर्ज चुकाकर पत्नी को छुड़ाया!, पढ़िये दिलचस्प कहानी

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

May 06, 2024 00:32

खुद मजदूर की पत्नी ने ही अपने बयानों में लिखकर दे दिया कि पति पैसा उधार लेकर गया था, जिसे चुकाने के लिए वह किसान के यहां काम कर रही है। अब सात महीने बाद पति पैसे लेकर लौटा और किसान के...

Saharanpur News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चों के साथ देवबंद क्षेत्र के एक गांव में किसान के घर काम करने के लिए गया था। कुछ दिन काम करने के बाद उसने किसान से दो लाख रुपये उधार लिए और आवश्यक कार्य बताकर अपने घर चला गया। पत्नी और बच्चों को किसान के घर पर ही छोड़ गया।

सात महीने बाद पति पैसे लेकर लौटा और पत्नी बच्चों को साथ ले गया
पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी को किसान ने बंधक बनाकर रखा हुआ है। जब पुलिस ने इन आरोपों की जांच की तो यह सभी आरोप निराधार पाए गए। खुद मजदूर की पत्नी ने ही अपने बयानों में लिखकर दे दिया कि पति पैसा उधार लेकर गया था, जिसे चुकाने के लिए वह किसान के यहां काम कर रही है। अब सात महीने बाद पति पैसे लेकर लौटा और किसान के पूरे पैसे चुका कर अपनी पत्नी और बच्चों को साथ ले गया। सात महीने बाद जब पति वापस आया तो पत्नी की भी आंखें भर आई और वह खुशी-खुशी अपने पति के साथ अपने घर लौट गई। यह पूरी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई

Also Read