सहारनपुर न्यूज : सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले के मामले तीसरे गवाह के बयान दर्ज

UPT | न्यायालय

Jun 28, 2024 22:17

नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर पिछले साल हुए हमले के मामले में तीसरे गवाह के भी बयान दर्ज किए गए हैं...

Saharanpur News : नगीना लोकसभा सीट से सांसद और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर पिछले साल हुए हमले के मामले में तीसरे गवाह के भी बयान दर्ज किए गए हैं। यह मामला अपर सत्र न्यायाधीश एससीएसटी की अदालत में चल रहा है। अब इस मामले में चंद्रशेखर की गवाही होनी है। अब कोर्ट द्वारा इस मामले की सुनवाई के लिए दो जुलाई की तारीख दी है।

दो जुलाई को होगी अगली सुनवाई
सांसद चंद्रशेखर पर पिछले साल देवबंद में हुए जानलेवा हमले में उनके चालक मनीष कुमार, साथी रामपुर मनिहारान निवासी डॉ ब्रजपाल की गवाही हो चुकी है। गुरूवार को चंद्रशेखर के प्रतिनिधि काशी मौर्य के कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। अब इस मामले में चंद्रशेखर की गवाही होनी है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर की गवाही मुकदमें के लिए अहम होगी। अगली तारिख दो जुलाई को कोर्ट ने दी है। माना जा रहा है कि अगली सुनवाई पर सांसद चंद्रशेखर की भी गवाही हो सकती है

क्या था मामला 
पिछले साल देवबंद में यूनियन तिराहे पर कार सवार युवकों नें चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। फायरिंग के दौरान एक गोली चंद्रशेखर को पेट को छूकर निकली थी। इस हमले में चंद्रशेखर और डॉ. ब्रजपाल घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रणखंड़ी देवबंद निवासी प्रशांत, विकास उर्फ विक्की, लविश, निवासी और  गौंदर, करनाल हरियाणा निवासी विकास को गिरफ्तार किया था।

Also Read