राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का हुआ समापन : मंडल रेल प्रबंधक ने गोष्ठी को किया संबोधित, फार्मासिस्ट के इतिहास पर डाला प्रकाश

UPT | कार्यक्रम को संबोधित करते डीआरएम राजेश गुप्ता

Oct 27, 2024 16:06

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले डीआरएम ने भारतीय फार्मेसी के जनक महादेव लाल सर्राफ के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और हमें इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है।

Short Highlights

 

 

Chandauli News : दवा की सही मात्रा और समय पर सेवन करना आवश्यक है। तभी मरीजों को इसका पूरा लाभ मिल पाता है। चिकित्सक दवा लिख देते हैं, लेकिन मरीजों को सही और उचित मात्रा में दवा मिले, यह जिम्मेदारी फार्मासिस्ट की है। स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मासिस्ट की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह बातें मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता ने रेलवे लोको मंडलीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के समापन पर फार्मासिस्ट वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति विषयक गोष्ठी में कहीं। 

दीप प्रज्ज्वलित कर शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत से पहले डीआरएम ने भारतीय फार्मेसी के जनक महादेव लाल सर्राफ के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल चिकित्सा सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और हमें इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। 

फार्मासिस्ट के इतिहास पर डाला प्रकाश
इससे पहले वरीय मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएस झा ने कहा कि बदलते समय में दवाओं की आवश्यकता बढ़ी है। हमें प्रकृति के अनुसार जीवन यापन करने की आवश्यकता है, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने स्वस्थ रहने के लिए खाने की छोटी थाली और छोटे कौर का मंत्र दिया। डॉ. आरके मिश्र ने फार्मासिस्ट के इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि आज के समय में फार्मासिस्ट केवल दवा वितरण ही नहीं, बल्कि दवाओं की गुणवत्ता और खरीदारी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 

फार्मासिस्टों को सूची रखने को कहा
अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. केशव चंप्रमनारी ने फार्मासिस्टों को रेलवे से जुड़े शुगर, बीपी, कैंसर सहित अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों की सूची रखने का आह्वान किया। गोष्ठी में एसीएमएस डॉ. एल सांगा, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. स्वातिरानी सिंह, डॉ. लवली, डॉ. मृदानी, मुख्य फार्मसिस्ट दुखूराम मुर्मू, सुरथा सेठी, जावेद अख्तर, प्रियदर्शी प्रधान, मिथिलेश कुमार, बीबी पासवान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश प्रसाद सिन्हा ने किया।

Also Read