सरैया चट्टी पर चार दिन पहले हुए गोली कांड के मामले में आज रविवार को सुहवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुहियां गांव के तीन युवकों को...
Oct 27, 2024 20:34
सरैया चट्टी पर चार दिन पहले हुए गोली कांड के मामले में आज रविवार को सुहवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुहियां गांव के तीन युवकों को...
Ghazipur News : जनपद के सुहवल थाना पुलिस ने सरैया चट्टी पर चार दिन पहले हुए गोली कांड के मामले में आज रविवार को सुहवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत डुहियां गांव के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गोली कांड के इस मामले में फरार चल रहे सभी आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही थी। जिसमें आज तीन आरोपी पकड़े गए। पुलिस की कई टीमें उनकी संभावित ठिकानों पर दविश दे रही थी।
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि 24 अक्टूबर की देर शाम मामूली नोक झोक के बाद चट्टी के बगल के ही डुहिया गांव के आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ों ने धर्मेंद्र बिंद को दौड़कर गोली मार दिया था। जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसका उपचार वाराणसी में चल रहा है। इस मामले में घायल युवक की बहन सविता के तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी व सघन चेकिंग अभियान चला रही थी।
ये भी पढ़ें : पटाखा दुकानों के नवीनीकरण के लिए दुकानदारों ने नहीं किया आवेदन: पहले छह के पास थे स्थाई लाइसेंस, वर्तमान में दो ही बचे
कहीं भगाने के फिराक में थे आरोपी
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी को सूचना मिली कि गोली कांड के मामले में आरोपित बदमाश कहीं भगाने के फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस डुहिया गांव में आरोपियों के घर दबिश देकर प्रतीक, शुभम और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि धर्मेंद्र बिंद को गोली मारने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी सहित छः लोगों को भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : Varanasi News : पुलिस ने चोरी गुमशुदा के 111 मोबाइल स्वामियों को लौटाया, चेहरे पर दिखी मुस्कान