गाजीपुर में फैशन शो का आयोजन : पुष्पलता मिश्रा मिस पूर्वांचल और रितु श्रीवास्तव बनीं मिसेज पूर्वांचल

UPT | खुशी मनाते हुए विजेता

Jun 21, 2024 01:18

गाजीपुर के एक मैरिज हाल में गुरूवार को मिस, मिसेज़, मिस्टर और किड्स पूर्वांचल का भव्य शो किया गया है। द वि प्लानिफ़ाई विद्या पंडित द्वारा ग़ाज़ीपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया...

Ghazipur News : गाजीपुर के एक मैरिज हाल में गुरुवार को मिस, मिसेज़, मिस्टर और किड्स पूर्वांचल का भव्य शो किया गया है। द वि प्लानिफ़ाई विद्या पंडित द्वारा ग़ाज़ीपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शो में मुख्य अतिथि सेलिब्रिटी गेस्ट विकास शाक्य रहे। वहीं जूरी में ग्लैमर प्रोडक्शन के फाउंडर शहबान ख़ान, कोहिनूर मिस इंडिया अंकिता गुप्ता और मिसेज़ कल्चरल इंडिया विनर ख़ुशबू साही ने भी इस कार्यक्रम का हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मिस पूर्वांचल का ख़िताब पुष्पलता मिश्रा ने हासिल किया और मिसेज़ पूर्वांचल का ख़िताब डॉ ऋतु श्रीवास्तव ने हासिल किया। इसके साथ ही मिस्टर पूर्वांचल राहुल रैमो और किड्स पूर्वांचल एंजेल बने।

मिस गाजीपुर जीनत खान एवं मिसेज गाजीपुर बनी सुनीता सिंह 
कार्यक्रम में मिस ग़ाज़ीपुर का ख़िताब जीनत खान ने जीता, मिसेज़ गाजीपुर का ख़िताब सुनीता सिंह ने जीता, मिस्टर ग़ाज़ीपुर बने सिद्धरत राय और किड्स ग़ाज़ीपुर बनी हिमांशी। इसी के साथ-साथ मिस इंद्रसिया आईकॉनिक बनी अंकिता गुप्ता और मिसेज़ इंद्रसिया आईकॉनिक बनी कल्पना सिंह रही। वहीं मिस पूर्वांचल में फर्स्ट रनर अप रही सोनल तिवारी और मिसेज़ पूर्वांचल की रिया केशरी। साथ साथ मिस्टर पूर्वांचल के रनर अप रहे अनुज तिवारी और गाजीपुर के रनर अप रही रंजना प्रिया उपाध्याय और शशांक रहे। इन सब के साथ साथ गाजीपुर डीवा रही रीतिक कुमारी, गाजीपुर आइकोनिक बनी स्नेहा वर्मा, गाजीपुर ईव रही अंजलि पटेल। मिसेज़ गाजीपुर डीवा मीना केसरी रही। इसके अलावा अनुष्का कश्यप, साक्षी, अंजली, नेहरिका, प्रिया शर्मा, आंचल, लीला देवी, ऋतु कुमारी, श्रेया राय सबटाइटल की विनर रही। वहीं शिप्रा कश्यप, श्वेता कुमारी, रंजना, अंजना, नित्या, पायल और दीपाली बनी। यह पूरा कार्यक्रम प्रिंस और भार्गव मिश्रा के निर्देशन में हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरी टीम का सहयोग रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रिंस को द वि प्लानिफ़ाई का हेड मैनेजर बनाया गया। सेलिब्रिटी डिज़ाइनर अम्मांक का सबसे बड़ा सहयोग रहा। उन्होंने अपना हीरामंडी कलेक्शन उतारा। इंद्रशिया फैशन ने अपना पूरा जलवा बिखेरा।

6 महीने से चल रही थी तैयारी
आरके आर्टिफिशियल ज्वैलरी ने और मेकअप आर्टिस्ट माही, नंदिता और जावेद हबीब की टीम ने जलवा बिखेरा। एंकर निधि बरनवाल और आदिल ख़ान ने शो में चार चांद लगा दिए।  हिमांशी साधवानी की सादगी ने भारतीय परंपरा और संस्कृति को दिखाया। कार्यक्रम में कैमरा निर्देशक डायरेक्टर संदीप का बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस शो की ग्रूमिंग क्लास बहुत ही भव्य तरीक़े से करायी गई। विशेश्वरगंज स्थित ब्लैक पेपर में ग्रैंड फिनाले हुआ। महुआबाग स्थित कान्हा हवेली में शो को सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। इस दौरान मनोज कुशवाह, बजरंगी यादव, चंद्रशेखर, पंकज दूबे और आलम गिर मौजूद रहे।

Also Read