काशी की आकांक्षा सिंह ने किया कमाल : यूपी के खिलाड़ियों के लिए बनाई ओलंपिक की डिजाइन वाली टाई, जानें खासियत

UPT | काशी की आकांक्षा सिंह बनाई टाई

Jul 27, 2024 15:05

पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन शुरू हो चुका है और भारतीय दल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भी शामिल हैं। यूपी की उम्मीदों को लिए खास तरह का गिफ्ट तैयार किया गया है...

Varanasi News : पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन शुरू हो चुका है और भारतीय दल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भी शामिल हैं। यूपी की उम्मीदों को लिए खास तरह का गिफ्ट तैयार किया गया है। इन खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर बनारस की सिल्क और कला की पहचान दिलाने के लिए, काशी की डिजाइनर आकांक्षा सिंह ने पेरिस ओलंपिक की डिजाइन वाली टाई तैयार की हैं। ये टाई बनारसी सिल्क के ब्रोकेड कपड़े से हाथ से बनाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक का धमाकेदार आगाज : सिंधू और शरत ने की भारतीय दल की अगुआई, यूपी के ये एथलीट शामिल

यूपी के खिलाड़ियों के लिए विशेष तोहफा
टाई तैयार करने वाली आकांक्षा सिंह वाराणसी के परमानंदपुर गांव की रहने वाली है। आकांक्षा ने हाथ से निर्मित ओलंपिक के डिजाइन वाली टाई तैयार की हैं। यह यूपी के ओलंपिक खिलाड़ियों के लिए बनाई हैं। ये टाई यूपी ओलंपिक संघ की सहायता से खिलाड़ियों को वितरित की जाएगी। इसे बनाने में दो महीने की मेहनत लगी है और इसका मूल्य लगभग 800 रुपये रखा गया है। हालांकि, आकांक्षा सिंह इसे खिलाड़ियों को मुफ्त में प्रदान करेंगी।



राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी आकांक्षा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली से स्नातक आकांक्षा, जो एक राज्यस्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं, ने बताया कि वह 10वीं कक्षा तक पढ़ाई के साथ-साथ बैडमिंटन खेलती थीं। इसके बाद उनका रुझान डिजाइनिंग की ओर बढ़ा। खेल के प्रति अपने प्रेम के कारण, उन्होंने इस बार ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए कुछ विशेष करने की इच्छा जताई।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में देश को बड़ी उम्मीदें : क्या पदकों का नया रिकॉर्ड बनाएगा भारतीय दल, यूपी के इन एथलीट पर भी टिकी निगाहें

टाई में यह सब दर्शाया
आकांक्षा ने कई रात जागकर अलग-अलग डिजाइन बनाई। इसके बाद 45 डिजाइन पर मंथन करने के बाद फाइनल डिजाइन का चुनाव हुआ। ओलंपिक के पांच रंगों को टाई पर उतारने के लिए दस दिन लगातार काम किया। टाई को बनारसी सिल्क पर बनाया गया है। इस सफेद रंग की टाई में ओलंपिक के पांच रिंग और एफिल टावर को चित्रित किया गया है, साथ ही ओलंपिक के रंगों से सजावट की गई है। इसके अलावा, टाई की पैकिंग रिसाइकल की गई सामग्री से तैयार की गई है।

Also Read