ब्रजवासियों को मिली रोप-वे की सौगात : 7 मिनट में पहुंचेंगे राधा रानी के मंदिर, सीढ़ियां चढ़ने से मिलेगी आजादी

UPT | ब्रजवासियों को मिली रोप-वे की सौगात

Aug 25, 2024 20:51

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी। उन्होंने बरसाना में एक नए रोप-वे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत 15.89 करोड़ रुपये है

Short Highlights
  • ब्रजवासियों को मिली रोप-वे की सौगात
  • 7 मिनट में पहुंचेंगे राधा रानी के मंदिर
  • 15 करोड़ रुपये की आई लागत
Mathura News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रजवासियों को एक महत्वपूर्ण सौगात दी। उन्होंने बरसाना में एक नए रोप-वे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत 15.89 करोड़ रुपये है और इसे मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर शुरू किया गया है। इस रोप-वे की शुरुआत से, श्रद्धालुओं को ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित लाडली जी मंदिर तक पहुंचने के लिए अब 251 सीढ़ियों की चढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने इस सुविधा के माध्यम से भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में सुविधा प्रदान की है।

12 ट्रॉलियां होंगी संचालित
रोप-वे परियोजना 210 मीटर लंबा है और इसमें 12 ट्रॉली संचालित होंगी। प्रत्येक ट्रॉली में छह लोग बैठ सकते हैं और जमीनी तल से रोप-वे की ऊंचाई 30 मीटर है। भक्त अब पांच से सात मिनट में नीचे से ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित श्री राधा रानी के मंदिर तक पहुंच सकेंगे। एक घंटे में लगभग 72 श्रद्धालु इस नए रोप-वे के माध्यम से राधा रानी के दर्शन कर सकेंगे। रोप-वे के लिए दो स्टेशन बनाए गए हैं—अपर और लोअर स्टेशन—जहां टिकट काउंटर भी उपलब्ध हैं।

15 करोड़ रुपये की आई लागत
इस रोप-वे परियोजना की कुल लागत 15.89 करोड़ रुपये है, और इसे मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जा रहा है। परियोजना के तहत पर्यटकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें टॉयलेट ब्लॉक, कैंटीन, और वेटिंग हॉल शामिल हैं। रोप-वे की सवारी के लिए प्रति यात्री 100 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। यदि कोई यात्री केवल एक दिशा के लिए यात्रा करता है, तो उसे 60 रुपये देने होंगे। पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए भी टिकट खरीदना अनिवार्य होगा।

पर्यटन सुविधाओं में होगी वृद्धि
सीएम योगी आदित्यनाथ की इस नई पहल से ब्रज क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं में वृद्धि होने की उम्मीद है। रोप-वे की शुरुआत से लाखों श्रद्धालुओं को बरसाना आने में सुविधा होगी और यात्रा का अनुभव भी अधिक आरामदायक बनेगा। यह परियोजना ब्रज क्षेत्र के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे क्षेत्र की आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी।

Also Read