Barabanki News : घर की महिला ने ही की थी चोरी, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

UPT | पुलिस गिरफ्त में शातिर महिला चोर

Sep 13, 2024 19:07

बड्डूपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस चोरी के पीछे कोई बाहरी चोर नहीं, बल्कि घर की महिला का हाथ था।

Barabanki News : बड्डूपुर थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस चोरी के पीछे कोई बाहरी चोर नहीं, बल्कि घर की महिला का हाथ था। पुलिस ने मामले की पूरी तहकीकात करते हुए चोरी के आरोप में सुशील कुमार की पत्नी पूनम देवी को गिरफ्तार किया है। पूनम देवी ने अपनी सास और ननद के जेवर और नगदी चुराकर घर में चोरी की झूठी अफवाह फैला दी थी। पुलिस ने जब गहराई से जांच की, तो मामला सामने आया और चोरी का पर्दाफाश हो गया।

चोरी की घटना और जांच की शुरुआत
घटना की शुरुआत आज सुबह बड्डूपुर थाना क्षेत्र के डेढ़ पसरी इटौंजा गांव में हुई थी। सुशील कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर से नगदी और जेवरात चोरी हो गए हैं। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छानबीन करते हुए चोरी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। घर में हुई चोरी की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया था, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की।

पुलिस की सख्ती और चौंकाने वाला खुलासा
जांच के दौरान पुलिस ने सभी घरवालों से पूछताछ की, जिसके बाद शक की सुई सुशील कुमार की पत्नी पूनम देवी पर आकर ठहर गई। जब पुलिस ने पूनम देवी से कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने खुद ही चोरी की साजिश रचने का सच उगल दिया। पूनम देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी सास और ननद के जेवर और नगदी चुराए थे और चोरी की झूठी कहानी बनाकर इसे घर में चोरी की घटना का रूप दे दिया। उनका इरादा इन जेवरों और पैसों को हड़पने का था। पुलिस ने पूनम देवी के पास से चोरी किए गए जेवरात और 6 हजार रुपये की नगदी बरामद कर ली है।

पूनम देवी को जेल भेजा गया
पुलिस ने पूनम देवी को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस घटना से सबक लेते हुए आम जनता से अपील की है कि किसी भी चोरी की घटना के बाद जल्दबाजी में किसी नतीजे पर न पहुंचे और जांच के लिए पुलिस का सहयोग करें। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read