हरदोई में पागल कुत्तों का आतंक : एक ही दिन में 20 लोगों पर हमला, गांववालों ने पीटकर मारा

UPT | कुत्ते से पीड़ित पिता पुत्र

Oct 19, 2024 11:21

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सियार भेड़िया के आतंक के बाद में इन दिनों कुत्तों का आतंक है शहर से लेकर गांव तक आवारा कुत्ते मासूम बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं ऐसे में एक ही दिन में दर्जनों को काटकर इन कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है....

Hardoi News : हरदोई जिले में आवारा और पागल कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले सियार भेड़िया के हमलों से परेशान क्षेत्रवासी अब आवारा कुत्तों की दहशत का सामना कर रहे हैं। ये कुत्ते शहर से लेकर गांव तक हर उम्र के लोगों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं। ताज़ा मामले में, एक पागल कुत्ते ने एक ही दिन में 20 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

20 लोगों पर किया हमला
शनिवार को हरदोई के बिलग्राम कस्बे में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया। इस कुत्ते ने 20 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिनमें से अधिकतर बच्चे थे। हमले के बाद गांववाले लाठी-डंडों के साथ इकट्ठा हुए और कुत्ते को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे थे। 

गांववालों ने मार डाला पागल कुत्ता
घायल लोगों को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए। घायलों में बड़ी संख्या में मासूम बच्चे शामिल थे, जो सुबह स्कूल जाने के दौरान कुत्ते के शिकार बने। कुत्ते के काटने से घबराए लोग अस्पताल में इलाज के लिए लंबी कतार में खड़े थे। 



आवारा कुत्तों की समस्या बनी गंभीर चुनौती
हरदोई जिले में आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती जा रही है। पालतू कुत्ते जहां एक ओर लोगों के लिए वफादार साथी होते हैं, वहीं आवारा और पागल कुत्ते अब गंभीर खतरा बन गए हैं। ये कुत्ते खासकर स्कूल जाते समय बच्चों और बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं। बिलग्राम के निवासियों का कहना है कि जिले में आवारा कुत्तों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन अब यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। जिला प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की जा रही है। प्रशासन को इन कुत्तों की रोकथाम के लिए कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाएं भविष्य में न हों और लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। 

Also Read