Lucknow News : जमीनों के पट्टे के मामले में IAS ऑफिसर देवीशरण उपाध्याय सस्पेंड, जुलाई 2022 में प्रयागराज में दी गई थी तैनाती 

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 16, 2024 03:30

यूपी की योगी सरकार ने IAS ऑफिसर देवीशरण उपाध्याय को संस्पेंड कर दिया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज (Member Judicial Revenue Council) के पद से हटाते हुए...

Lucknow News : यूपी की योगी सरकार ने IAS ऑफिसर देवीशरण उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज (Member Judicial Revenue Council) के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में गलत ढंग से आदेश देने के आरोप में उत्तर प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।

 2012 बैच के IAS ऑफिसर हैं देवीशरण उपाध्याय 
देवीशरण उपाध्याय वर्ष 2012 बैच के IAS ऑफिसर हैं। उन्हें जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी। आइएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने इन पट्टों को नियम विरुद्ध दिए जाने पर खारिज करने की संस्तुति की थी। यह मामला राजस्व परिषद में गया था। जिला प्रशासन की स्पष्ट संस्तुति के बाद उन्होंने इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया।

सीएम के निर्देश पर किया सस्पेंड
अलीगढ़ के मंडलायुक्त चैत्रा वी ने हाई लेवल पर इसकी शिकायत की थी। हालांकि, 13 जुलाई को नियुक्ति विभाग उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी के निर्देश पर देवीशरण उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबंध रहेंगे। इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बना दी गई है।

Also Read