Ghaziabad News : यूपी पुलिस को मिले 148 नए रिक्रूट आरक्षी, गाजियाबाद डीएम ने दिलाई शपथ

UPT | गाजियाबाद 41वीं वाहिनी पीएसी में दीक्षांत परेड समारोह।

Jun 26, 2024 08:46

उप्र नागरिक पुलिस जवानों का प्रशिक्षण माह- दिसंबर 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर उप्र नागरिक पुलिस को 148 जवान मिले हैं जो उप्र की विभिन्न जिलों में नियुक्त होंगे।

Short Highlights
  • 41वीं वाहिनी पीएसी में दीक्षांत परेड समारोह आयोजित
  • मुख्य अतिथि रहे जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह
  • दिसंबर 2023 से चल रहा था नागरिक पुलिस का प्रशिक्षण
     
Ghaziabad News : गाजियाबाद में 41वीं वाहिनी पीएसी में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता एवं सेनानायक शालिनी आईपीएस, 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद रहे। मुख्य अतिथि ने परेड का मान सम्मान ग्रहण किया और परेड का निरीक्षण किया। बताते चले कि उप्र नागरिक पुलिस जवानों का प्रशिक्षण माह- दिसंबर 2023 से इस वाहिनी में चल रहा था। छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर उप्र नागरिक पुलिस को 148 जवान मिले हैं जो उप्र की विभिन्न जिलों में नियुक्त होंगे। जिलाधिकारी ने परेड कमाण्डरों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित किया।

परेड कमाण्डरों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित
मुख्य अतिथि द्वारा आन्तरिक, बाह्य एवं परेड कमाण्डरों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चे०नं० 159 रोहित कुमार को सर्वांग सर्वोत्तम, चे०नं० 99 बादल को आन्तरिक विषय, चे०नं० 02 अजीत सिंह को बाह्य विषय में प्रथम खिताब प्राप्त किया। चे0नं0 185 उज्जवल तोमर प्रथम परेड कमाण्डर, चे0नं0 107 मयंक पचौरी एवं चे०न० 77 चेतना तृतीय परेड कमाण्डर द्वारा भव्य दीक्षांत परेड का संचालन किया गया।

रिक्रूट आरक्षियों के पारिवारिक सदस्यों उपस्थित रहे
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। दीक्षांत परेड समारोह में सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ सचेन्द्र पटेल (आईपीएस), उपसेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर विनीत भटनागर, उपसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज सिंह, सहायक सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर अनिल कुमार यादव व सौदान सिंह, सहायक सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद जगवीर सिंह चौहान, शिविरपाल रवींद्र कुमार, सूबेदार सैन्य सहायक गौरव कुमार, आरटीसी प्रभारी विजय सिंह तथा वाहिनी के समस्त अधिकारी व क्रमचारियों व रिक्रूट आरक्षियों के पारिवारिक सदस्यों उपस्थित रहे।

Also Read