Rampur News : विद्युत विभाग ने बिजली के तारों को बदलने का काम 15ं दिन के लिए रोका, गलत तरीके से लगाए जा रहे थे पोल

UPT | विद्युत विभाग के अधिकारी

May 21, 2024 19:04

आज मंगलवार को अधिशासी अभियंता ने मौक़ा मुआयना किया और व्यापार मंडल की सभी मांगों को स्वीकार करते हुए भीषण गर्मी के चलते तार बदलने का काम आगामी 15 दिन के लिए स्थगित करने के आदेश दिए...

Rampur News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की मांग पर अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग द्वारा बिजली के तारों को बदलने का काम 15ं दिन के लिए रोका तथा ग़लत तरीक़े से लगाए गए विद्युत पोलों को रोड से हटाने के भी आदेश दिए। सोमवार को उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने अपने प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा के नेतृत्व में उक्त विषयों पर एक ज्ञापन अधिशासी अभियंता को दिया था। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता को मौक़ा मुआयना कर तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। 

बीच सड़क में लाइन बनाने के दिए गए निर्देश
इस क्रम में आज मंगलवार को अधिशासी अभियंता ने मौक़ा मुआयना किया और व्यापार मंडल की सभी मांगों को स्वीकार करते हुए भीषण गर्मी के चलते तार बदलने का काम आगामी 15 दिन के लिए स्थगित करने के आदेश दिए। शादाब मार्केट के निकट जो बिजली के पोल ग़लत ढंग से सड़क पर लगाए गए थे, उनको किनारे करने के भी निर्देश दिए। साथ ही व्यापार मंडल की मांग पर दोमहला रोड पर 11000 वोल्ट की लाइन को भी दुकानों से हटा कर बीच सड़क में लाइन बनाने के भी निर्देश दिए।

ये लोग रहे मौजूद
नगर अध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद हारिस शमसी, जगन्नाथ चावला, प्रदीप खंडेलवाल, हरीश अरोड़ा, शाहकैब अहमद, इमरान, सलीम, बिलाल, शमसी, उज्जैर अहमद, साउद शमसी फैसल, हबीब राम गुप्ता, मुकेश आर्य, अनिल अरोड़ा, तौसीफ खान, मोहसिन खान, वाजिद अली, चंद्र प्रकाश रस्तोगी, इरफान उस्ताद, कामरान फुरकान आदि मौजूद थे

Also Read