बदलता उत्तर प्रदेश :  यूपी में पांच एक्सप्रेसवे बनेंगे प्रगति के पथ, 29 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से उद्योग बढ़ाने की तैयारी

UPT | उद्योग बढ़ाने की तैयारी।

Jun 17, 2024 21:37

यूपी में पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 29 जिलों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे भी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित हो रहे हैं।

Lucknow News : यूपी में पांच एक्सप्रेसवे के किनारे 29 जिलों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित हो रहे हैं। इन पांच एक्सप्रेसवे से जुड़े 29 जिलों में ये कॉरिडोर तैयार होंगे। इन औद्योगिक शहरों में फार्मा पार्क, टेक्सटाइल पार्क, वेयरहाउस, लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, होजरी, फूड प्रोसेसिंग, दुग्ध प्रसंस्करण, दवा, आईटी पार्क, भारी उद्योगों और मशीनरी के विकास की योजना है। 

जमीन अधिग्रहण शीर्ष प्राथमिकता
यूपीडा को इस परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यूपीडा के एसीईओ श्रीहरि प्रताप शाही का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक्सप्रेसवे के साथ-साथ औद्योगिक विकास की रफ्तार तेज करने की दिशा में काम तेजी से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। ये कॉरिडोर उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दस खरब डालर मूल्य का बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन कॉरिडोर के लिए कुल 7300 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। अब तक 5568 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें से 1700 हेक्टेयर सरकारी जमीन शामिल है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के छह शहरों को लाभ
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर छह औद्योगिक शहर बस रहे हैं। इन्हें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, गाजीपुर और अम्बेडकरनगर में विकसित किया जाना है। इन छह जिलों की 1470 हेक्टेयर जमीन को लिया जा रहा है। कुल बजट 2307 करोड़ से ज्यादा है। अभी तक 358 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पांच औद्योगिक शहर 
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पांच औद्योगिक शहर बनेंगे जिन्हें आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज और कानपुर नगर में बसाया जाएगा। आगरा-लखनऊ के लिए 609 हेक्टेयर जमीन 239 करोड़ में खरीदी जाएगी। अब तक 36 हेक्टेयर जमीन ले ली गई है।

गंगा एक्सप्रेसवे पर औद्योगिक विकास सबसे तेज
गंगा एक्सप्रेसवे से सटे हापुड़, अमरोहा, मेरठ, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के पास कॉरिडोर बसाए जाएंगे। इन शहरों की 1371.90 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें 1290 हेक्टेयर निजी क्षेत्र से और 81.90 हेक्टेयर सरकारी जमीन ली जाएगी। कुल बजट 2345 करोड़ रुपये का है। अभी तक यूपीडा ने 672 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया है।

बुंदेलखंड के छह शहरों को लाभ होगा
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर छह औद्योगिक शहर बसाए जाएंगे। ये औद्योगिक शहर चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन और औरैया में विकसित किए जाएंगे। इन छह जिलों की 1911 हेक्टेयर जमीन पर कॉरिडोर बनेंगे। इसमें 1843.75 हेक्टेयर जमीन निजी सेक्टर से और 67.25 हेक्टेयर सरकारी क्षेत्र की ली जा रही है। जमीन की खरीद पर 1926 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। अभी तक 534 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी संवरेगा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर दो औद्योगिक शहर अम्बेडकरनगर और गोरखपुर में विकसित किए जाएंगे।  गोरखपुर लिंक के दो शहरों की 207 हेक्टेयर जमीन के लिए 480 करोड़ का बजट है। अब तक 33 हेक्टेयर जमीन ली जा चुकी है।

Also Read