India Post GDS 2024 : ग्रामीण डाक सेवक में नौकरी का सुनहरा मौका, 40 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

UPT | India Post GDS 2024 Recruitment

Jul 15, 2024 17:37

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति निकाली है। यह भर्ती अधिसूचना उन सभी 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है जिन्हें सरकारी नौकरी की...

New Delhi News : भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती के लिए विग्यप्ति निकाली है। यह भर्ती अधिसूचना उन सभी 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है जिन्हें सरकारी नौकरी की तलाश है। इस भर्ती के तहत कुल 44228 पदों को भरने का प्लान बनाया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से शुरू हो चुकी है और आवेदनकर्ताओं को अधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 08 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के रूप में शाखा पोस्टमास्टर (BPM) और सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)/डाक सेवक के पदों पर भर्ती की जाएगी। यह स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाओं के विकास और सेवाओं को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण है।


इन राज्यों में होगी भर्ती
भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए देश भर के 23 राज्यों आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर पूर्व, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 44228 पदों को भरा जाएगा।

पात्रता मानदंड
  • आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदावरों की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। 
  • 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को चुनाव किया जाएगा। उम्मीदवारों का गणित और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए
  • इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, अन्य सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है।
ऐसे करें आवेदन
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद आवेदकों को सबसे पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।
  • पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बनाने के लिए आवेदकों के पास अपनी सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • पंजीकरण शुल्क पूरा करके आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और जमा करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें।

Also Read