शाम 6 बजे तक यूपी में 58 फीसदी मतदान : 2019 के मुकाबले कम हुई वोटिंग, यहां सबसे कम पड़े वोट

UPT | शाम 6 बजे तक यूपी में 58 फीसदी मतदान

May 13, 2024 19:39

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे थे। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में शाम 6 बजे तक 58.06 फीसदी मतदान हुआ है।

Short Highlights
  • यूपी में 58 फीसदी मतदान
  • कानपुर में सबसे कम पड़े वोट
  • खीरी में सबसे ज्यादा मतदान
New Delhi : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गए हैं। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे थे। इसमें शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं। चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक यूपी में शाम 6 बजे तक 58.06 फीसदी मतदान हुआ है।

खीरी में सबसे ज्यादा, कानपुर में सबसे कम मतदान
चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक खीरी में सबसे ज्यादा मतदान और कानपुर में सबसे कम मतदान हुआ है। इसमें शाहजहाँपुर 53.24, खीरी में 64.73, धौरहरा में 64.45, सीतापुर में 61.91, हरदोई में 57.57, मिश्रिख में 55.79, उन्नाव में 55.44, फर्रूखाबाद में 58.97, इटावा में 56.38, कन्नौज में 61.00,  कानपुर में 53.06, अकबरपुर में 57.66 और बहराइच में 57.45 फीसदी मतदान हुआ है।
 
2019 के मुकाबले कम हुई वोटिंग
चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में बताया कि 2019 में इन 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत 58.75 प्रतिशत था। इसका अर्थ यह हुआ कि 2024 में 2019 के मुकाबले कम वोटिंग हुई है। हालांकि फिलहाल केवल 6 बजे तक के ही आंकड़े जारी किए गए हैं। अंतिम आंकड़े आने पर इसमें बदलाव संभव है। इस चरण में यूपी में 26 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे, जिसमें से 14,126 पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। वहीं 5,420 पोलिंग स्टेशन पर वीडियोग्राफी भी कराई गई।

कन्नौज का भी हुआ जिक्र
राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान कन्नौज का भी जिक्र किया गया। दरअसल मतदान शुरू होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर कन्नौज में मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि मतदान के दौरान 13 सीटों से कुल 150 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें  70 कन्नौज से थी। वहीं सबसे कम 1 शिकायत खीरी से प्राप्त हुई। आयोग ने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है।

Also Read