🔴Budget 2024 Live Updates : नहीं बदला टैक्स स्लैब... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण में किए कई बड़े ऐलान

UPT | निर्मला सीतारमण

Feb 01, 2024 12:09

निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। वित्तमंत्री इस बार छठा बजट सदन में पेश कर रही हैं...

11:57 am, 01 फरवरी 2024
टैक्स स्लैब में नहीं हुआ कोई बदलाव

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान आयकर को लेकर किसी भी तरह की नई घोषणा नहीं की है। इनकम टैक्स स्लैब वही बना रहा। 

------------------------------------------ 

11:55 am, 01 फरवरी 2024
वित्त वर्ष 2024-25 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी के 5.8% करने का लक्ष्य है।

------------------------------------------ 

11:48 am, 01 फरवरी 2024
तीन नए रेल कॉरिडोर होंगे शुरू 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आने वाले सालों में तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे। यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा। पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा।

------------------------------------------ 

11:40 am, 01 फरवरी 2024
1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया

अपने भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ का निर्णय लिया है। 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। लखपति दीदी से आत्मनिर्भरता आई है।

------------------------------------------ 

11:30 am, 01 फरवरी 2024
प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश की इकोनॉमी सही दिशा में है। वित्त मंत्री ने 20 मिनट तक केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाईं और भारत के विकास की रफ्तार पर चर्चा की। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे।

------------------------------------------ 

11:28 am, 01 फरवरी 2024
गरीब परिवारों को फ्री में मिलेगी 300 यूनिट बिजली

हमारी सरकार समावेशी विकास को बढ़ावा देती है। प्रत्येक भारतीय की आकांक्षा को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना कोरोना की चुनौतियों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र के 3 करोड़ घरों को बनाने का लक्ष्य हमने प्राप्त कर लिया है। अगले पांच वर्षों में 2 करोड़ और घरें बनाने का काम पूरा किया जाएगा। देश के 1 करोड़ घरों को सौर उर्जा के जरिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।

------------------------------------------ 

11:25 am, 01 फरवरी 2024
आमदनी में हुआ इजाफा - वित्त मंत्री

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि भारत विश्व शक्ति के तौर पर उभर रहा है। भारत की बात करें तो तय समय पर सारे प्रोजेक्ट पूरे हो रहे हैं। लोगों की आमदनी बढ़ी है। महंगाई ज्यादा नहीं बढ़ी है। जनता सशक्त हुई है।

------------------------------------------ 

11:13 am, 01 फरवरी 2024
अन्नदाता पर हमारा फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में हमने सबके लिए आवास, घर, जल, सबके लिए बैंक खाते जैसे कामों को रिकॉर्ड समय में पूरा किया। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया गया। अन्नदाताओं की उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया। पारदर्शिता के साथ संसाधनों का वितरण किया गया है।

------------------------------------------ 

11:10 am, 01 फरवरी 2024
ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर मिले

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि देश की जनता भविष्य की तरफ देख रही है। मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। जनता के हित में काम शुरू किए गए हैं। जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं।

------------------------------------------ 

11:03 am, 01 फरवरी 2024
निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अंतरिम बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा है। पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद आएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में कहा कि यह बजट सबके लिए अच्छा होगा। 

------------------------------------------ 

10:58 am, 01 फरवरी 2024
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंची।
 
------------------------------------------ 

10:55 am, 01 फरवरी 2024
विकसित भारत का सपना पूरा करेगा : अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बजट के प्रावधान विकसित भारत का सपना पूरा करेंगे। पटेल ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को यह बजट राह दिखाएगा।
 

#WATCH | Ahead of NDA govt's interim Budget, Union minister Anupriya Patel says, "I hope the provisions of this budget will be to fulfil the aims of becoming Viksit Bharat and a 5 trillion dollar economy." pic.twitter.com/jO6LD7qD1Q

— ANI (@ANI) February 1, 2024
------------------------------------------

10:42 am, 01 फरवरी 2024
अंतरिम बजट को कैबिनेट की मंजूरी

अंतरिम बजट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। थोड़ी देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करेंगी।

------------------------------------------

10:38 am, 01 फरवरी 2024
बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचीं। 11 बजे अंतरिम बजट पेश करेंगी।

------------------------------------------

10:20 am, 01 फरवरी 2024
राष्ट्रपति से मिली इजाजत, पीएम कैबिनेट देगी अब मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्रीय बजट 2024-25 को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिससे इसे मंजूरी मिलनी है। दोपहर 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी।

------------------------------------------

09:30 am, 01 फरवरी 2024
आपको बता दें कि सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के बाहर मीडिया को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि आदतन हुड़दंग करना जिनका स्वभाव बन गया है, उम्मीद है मौजूदा संसद के आखिरी सेशन में ऐसे सांसद आत्म निरीक्षण करेंगे। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा। इसमें 8 बैठकें होंगी।

------------------------------------------

Lucknow News : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। वहीं, मोदी सरकार का यह दूसरा अंतरिम बजट है। दरअसल, सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द ही होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है। इस बजट के जरिए सरकार तब तक खर्च कर सकती है जब तक नई सरकार पूर्ण बजट पारित नहीं कर देती।

Also Read