Rajya Sabha Election 2024 : क्रॉस वोटिंग पर फूटा शिवपाल का गुस्सा, एक्स पर लिखा अंतरात्मा के साथ-साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच जनता करेगी

UPT | शिवपाल यादव

Feb 27, 2024 18:05

राज्यसभा चुनाव में सपा को बड़ा धक्का लगा है। सपा के आधा दर्जन से विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर सपा को झटका दिया है। सपा विधायकों के बागी तेवर देखकर शिवपाल सिंह ने भी निशाना साधा है।

Short Highlights
  • राज्यसभा की 10 सीटों पर हो रहे मतदान पर क्रॉस वोटिंग का साया मंडराया था
  • मनोज पांडेय बीते दो दिनों से सपा मुखिया के संपर्क के संपर्क में नहीं थे

 

Kanpur News : राज्यसभा चुनाव में मतदान से पहले सपा के अंदर भूचाल आ गया। मंगलवार को पहले सपा के अंदर से सांसद शफीकुर्रहमान के निधन की दुखद खबर आई। इसके बाद सपा के कई एमएलए एनडीए के साथ खड़े नजर आए। जानकारी के मुताबिक पांच विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की। इसके साथ मनोज पांडेय मुख्य सचेतक पद इस्तीफा दे दिया। मनोज पांडेय बीते दो दिनों से सपा मुखिया के संपर्क के संपर्क में नहीं थे। पार्टी के अंदर चल रहे उथल-पुथल से राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का गुस्सा फूट पड़ा।

खुलकर सामने आ गई सच्चाई
शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि ‘अब अंतरात्मा के साथ-साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी, ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।’ एक्स पर पोस्ट पर शिवपाल सिंह यादव ने नाराजगी जाहिर की है। राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान सपा के अंदर क्या चल रहा था, इसकी सच्चाई खुलकर सामने आ गई। सपा एमएलए के बागी तेवरों से पार्टी एक बार फिर से बैकफुट पर चली गई है।  क्रॉस वोटिंग
राज्यसभा की 10 सीटों पर हो रहे मतदान पर क्रॉस वोटिंग का साया मंडराया था। एनडीए को भी शक था कि उनके एमएलए सपा को वोट ना कर दें। लेकिन सबसे ज्यादा खतरा सपा को था। सपा के आधा दर्जन विधायक बीजेपी के खेमें में नजर आए। वहीं पांच विधायकों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी मंशा जाहिर की दी।

मनोज पांडेय ने दिया बड़ा झटका
मंगलवार को अमेठी से सपा विधायक राकेश सिंह, अयोध्या से विधायक अभय सिंह और अंबेडकर नगर से विधायक राकेश पांडेय ने संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मतदान करेंगे। इसके साथ ही रायबरेली के ऊंचहार से विधायक मनोज पांडेय के चीफ व्हीप से इस्तीफा देने के बाद सपा को बड़ा धक्का लगा है।

Also Read