Saharanpur News :  महायोजना-2031 को मिली मंजूरी, प्राधिकरण की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

UPT | सहारनपुर विकास प्राधिकरण।

Jun 19, 2024 21:06

महायोजना 2031 में नगर निगम क्षेत्र के साथ ही 142 गांवों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नए 33 गांवों के लिए अलग से महायोजना तैयार की जाएगी, जिसका क्षेत्रफल करीब 60 वर्ग किलोमीटर है। विकास प्राधिकरण की महायोजना में उद्योगों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है।

Saharanpur News : प्रदेश सरकार ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण की महायोजना 2031 को शासन स्तर से स्वीकृति दे दी गई है। इस महायोजना को विकास प्राधिकरण की आगामी बोर्ड बैठक में भी पास कराया जाएगा। महायोजना में कुछ संशोधन भी किए गए हैं। इस महायोजना के अन्तर्गत विकसित किए जाने वाले क्षेत्र में महानगर का दायरा 297 वर्ग किमी तक बढ़ाया गया है। इसमें कुल 23700 हेक्टेयर क्षेत्रफल में से 12481.79 हेक्टेयर रकबे को आवासीय, सामुदायिक, व्यावसायिक, औद्योगिक आदि भू उपयोग के लिए आरक्षित किया गया है। शेष भूमि को कृषि के लिए व्यवस्थित किया गया है।

उद्योगों पर विशेष ध्यान
महायोजना 2031 में नगर निगम क्षेत्र के साथ ही 142 गांवों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा नए 33 गांवों के लिए अलग से महायोजना तैयार की जाएगी, जिसका क्षेत्रफल करीब 60 वर्ग किलोमीटर है। विकास प्राधिकरण की महायोजना में उद्योगों के लिए भी विशेष ध्यान दिया गया है। दिल्ली रोड, अंबाला रोड, देहरादून रोड, बेहट रोड और जनता रोड आदि पर उद्योगों के लिए भूमि आरक्षित रहेगी। इसके अलावा बाईपास और मिनी बाईपास के आसपास के क्षेत्र में भी मिश्रित भू-उपयोग का प्रावधान किया गया है।

महायोजना के आंकड़े
महायोजना के आंकड़ों के अनुसार, आवासीय क्षेत्र 5532.39 हेक्टेयर, व्यावसायिक 485.87 हेक्टेयर, औद्योगिक 996.99 हेक्टेयर, कार्यालय 86.56 हेक्टेयर, सार्वजनिक एवं अर्ध सार्वजनिक 862.51 हेक्टेयर, पार्क एवं खुला क्षेत्र 2229.53 हेक्टेयर, यातायात एवं परिवहन 2245.19 हेक्टेयर और अन्य 42.75 हेक्टेयर शामिल हैं। कुल शहरीकरण योग्य क्षेत्र का योग 2748.179 हेक्टेयर है। 

Also Read