गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात : शामली में बोले योगी - 'भुगतान नहीं करने पर शुगर फैक्ट्री के मालिक बनेंगे किसान'

UPT | शामली में सीएम योगी

Apr 16, 2024 20:19

लोकसभा चुनाव को लेकर शामली में हुई चुनावी जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे। जहां कैराना लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में सीएम योगी चुनावी जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की। वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में सीएम योगी ने किसानों के लिए बड़ी बात कह दी।

Short Highlights
  • शामली में सीएम योगी के बयान को माना जा रहा बड़ी सौगात
  • चुनाव से पहले सीएम योगी के बयान से किसानों में खुशी का माहौल

 

Shamli News : लोकसभा चुनाव को लेकर शामली में हुई चुनावी जनसभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे। जहां कैराना लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में सीएम योगी चुनावी जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की तमाम योजनाओं का भी बखान किया। इसके अलावा उन्होंने मंच से कहा कि 'गन्ना भुगतान न करने वाले शुगर मिल का मालिक हम अब किसानों को बनाने जा रहे हैं। अगर समय पर भुगतान नहीं होगा तो गन्ना समिति बनाकर किसानों को शुगर फैक्ट्री सौंप दी जाएगी।'

शामली में जनसभा के दौरान बोले सीएम योगी
बता दें कि मंगलवार को कैराना लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामली पहुंचे। जहां उन्होंने शामली शहर के वीवीपीजी कॉलेज में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कैराना से भाजपा और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के समर्थन में लोगों से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां किसानों को एक सौगात देने का काम भी किया। उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश के अंदर 120 चीनी मील चल रही हैं। जिनमें 105 चीनी मिल एक सप्ताह के अंदर भुगतान कर रही है, लेकिन शामली की दो-तीन शुगर मिल गन्ना भुगतान करने में देरी कर रही है। इसके लिए शुगर मिलों को नोटिस जारी किया गया है। जल्द गन्ने का बाकाया भुगतान किसानों को किया जाए और बकाया जो पिछले सत्र का है, वह भी करें।'

किसान बनेंगे मालिक : सीएम योगी
जनसभा के दौरान सीएम ने मंच से कहा कि 'अन्नदाता गन्ना किसानों की पाई-पाई का भुगतान कराया जाएगा और गन्ना भुगतान न करने वाले शुगर मिलों को चेतावनी भी दी गई है। भुगतान नहीं किया गया तो शुगर मिल का मालिक किसानों को बना दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि 'हम किसानों की एक समिति बनाकर गन्ना भुगतान न करने वाले शुगर मिल किसानों को सौंप देंगे।' लोकसभा चुनाव में मतदान से तीन दिन पहले यूपी के सीएम का यह बयान बहुत बड़ा माना जा रहा है और किसान इसे एक सौगात के रूप में भी देख रहे हैं। सीएम योगी का यह बयान इससे पहले कभी नहीं सुनने को मिला है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि जयंत चौधरी के आने के बाद से उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की जो हालात है, उस तरफ मुख्यमंत्री ने लोगों का ध्यान किया है। जिसके बाद अब किसानों की समस्या जल्द हल होने की उम्मीद भी जगी है।

Also Read