Ghazipur News : लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों पर चला चाबुक, डॉक्टर्स की मीटिंग में डीएम का एक्शन...

UPT | स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करतीं डीएम आर्यका अखौरी।

Jul 02, 2024 16:16

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शाशी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा एवं ड्राप बैंक...

Ghazipur News : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शाशी निकाय) की बैठक कलेक्ट्रट सभागार में हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा एवं ड्राप बैंक की सुविधा, ओपीडी एवं अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक निर्देश दिये।

डीएम ने दिए ये निर्देश
समीक्षा के दौरान डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता रहे। ओपीडी संचालन नियमित रूप से हो, सीएचओ एवं एएनएम की उपस्थिति भी होनी चाहिए। उन्होंने समस्त सीएचसी, पीएचसी पर सीसीटीवी कैमरे का संचालन रिकॉर्डिंग मोड पर रखने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने के निर्देश दिए। 

जननी सुरक्षा योजना पर डीएम सख्त
समीक्षा के दौरान डीएम ने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क भोजन, दवा एवं ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ई-कवच, जननी सुरक्षा योजना, जेएसवाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा/जेएसवाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व पंजीकरण में खराब प्रगति पर सीएमएस महिला चिकित्सालय एवं एमओवाईसी जखनियां, कासिमाबाद एवं गोड़उर से सफाई मांगी। 

खराब प्रदर्शन पर स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोका
जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत प्रसव के उपरान्त किसी भी महिला का भुगतान बाकी न हो। जेएसएसके में खराब प्रगति होने पर भदौरा एमओवाईसी का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड का अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन में मनिहारी की प्रगति खराब होने पर एमओवाईसी का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी देश दीपक पाल, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, परियोजना निदेशक राजेश यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम), समस्त एमओवाईसी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Also Read