Ghazipur News : पुलिस ने अंतर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर की 50 लाख रुपए की संपत्ति को किया कुर्क, जानें पूरा मामला

UPT | तस्कर की संपत्ति को कुर्क करते हुए

Sep 30, 2024 18:10

जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पत्रक, न्यायालय जिला अधिकारी मंडल वाराणसी जनपद तहसील वाद-1503/ 2024 सरकार बनाम राजेश सिंह यादव व अन्य अंतर्गत...

Ghazipur News : गाज़ीपुर पुलिस ने अंतर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्कर की अचल संपत्ति रामपुर माझा में जिसकी बाजारू कीमत लगभग 50 लाख रुपए है, कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।



जनपद के रामपुर माझा थाना प्रभारी ने जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा परित कुर्की आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अंतर्राज्जीय मादक पदार्थ तस्करी के अभियुक्त (1) राजेश सिंह यादव (2) सुभाष सिंह यादव पुत्रगण सीताराम सिंह यादव, निवासी ग्राम देवकली, थाना रामपुर माझा, जनपद गाजीपुर के अचल संपत्ति जिसका आराजी नंबर- 341 रकबा 0.3140 हेक्टेयर अपराध से अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क किया गया है ।

आज जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश पत्रक, न्यायालय जिला अधिकारी मंडल वाराणसी जनपद तहसील वाद-1503/ 2024 सरकार बनाम राजेश सिंह यादव व अन्य अंतर्गत धारा- (14) 1, अधिनियम गिरोहबंद एवं और सामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम- 1986 के अनुपालन में कुर्क किया गया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलाप से अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अभियुक्त गण के द्वारा स्वयं के नाम पर क्रय किया है। जिसे आज गाजीपुर पुलिस ने कुर्क किया है।

इन अभियुक्तों पर जनपद के कई थानों में कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एवं पुलिस को उनकी कई दिनों से तलाश थी। कुर्क करने वाली पुलिस टीम में देवेंद्र यादव, तहसीलदार कमला प्रसाद कानूनगो तहसील सैदपुर, चंद्रभान हल्का लेखपाल तहसील सैदपुर, कृष्ण कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक रामपुर माझा जनपद गाजीपुर फोर्स के साथ उपस्थित रहे।

Also Read