Ghazipur News : वृहद ऋण मेला में राज्यसभा सांसद ने किया लोन वितरण, युवाओं को मिलेगा रोजगार

UPT | बृहद ऋण योजना के अंतर्गत डॉक्टर संगीता बलवंत ने बांटा ऋण

Aug 21, 2024 19:56

जनपद गाजीपुर में बैंकों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में लाभार्थियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद...

Ghazipur News : जनपद गाजीपुर में बैंकों द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद ऋण मेला का आयोजन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में लाभार्थियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत के द्वारा ऋण वितरण किया गया।



4447 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य
राज्यसभा सांसद ने बताया कि नाबार्ड के दिशा निर्देश पर जनपद की वार्षिक ऋण योजना बनायी गई है, जिसमें वर्ष 2023-24 में कुल 4447 करोड़ ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत आज 163.94 करोड़ ऋण का वितरण किया गया। उद्यमियों को ऋण की उपलब्धता से आर्थिक गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ेंगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, बैंकों का सी.डी. रेशियो भी बढ़ेगा।

ऋण मेले में कुल 22 बैंकों की 315 शाखाओं द्वारा भागीदारी साझा की गई। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा स्वरोजगार हेतु संचालित की जा रही योजनाओ की प्रदर्शनी लगायी गई थी।

Also Read