Ghazipur News : संचारी रोग आभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में कराई गई साफ-सफाई 

UPT | नाली सफाई करते सफाई कर्मी

Jul 01, 2024 21:35

संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिले के 16 विकास खण्डों की 1238 ग्राम पंचायतों में से 553 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गई...

Ghazipur News : संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत सोमवार को जिले के 16 विकास खण्डों की 1238 ग्राम पंचायतों में से 553 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई गई। इस दौरान गांवों की नाली सफाई, झाड़ी कटाई, हैण्डपम्प के प्लेट फार्म की मरम्मत, हैण्डपम्प मरम्मत और अन्य कार्य कराये गए। 

चलता रहेगा सफाई अभियान
बीती 27 जून और 28 जून के बीच संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और सफाई कार्मिकों का अभिमुखीकरण कराया जा चुका है। आने वाले सम्पूर्ण जुलाई माह ग्राम पंचायतों में संचारी रोग के अन्तर्गत माईक्रोप्लान के अनुसार कराया जायेगा। जिसकी मानिटरिंग सहायक विकास अधिकारी और जिले में तैनात जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा किया जायेगा।

Also Read