Varanasi News : जिले में 51 गांवों से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे, जमीन मालिकों की बल्ले-बल्ले...

UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Jun 26, 2024 19:45

वाराणसी से मछलीशहर के बीच बनने वाले नेशनल हाईवे 731-बी का काम तेजी से चल रहा है। इस परियोजना पर करीब 650 करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी। हाईवे का निर्माण वाराणसी से भदोही, दुर्गागंज होते हुए...

Short Highlights
  • तहसील क्षेत्र के 51 गांवों से होकर गुजरेगा नेशनल हाइवे
  • जमीन के मालिकों को मिलेगी मोटी रकम
Varanasi News : वाराणसी से मछलीशहर के बीच बनने वाले नेशनल हाईवे 731-बी का काम तेजी से चल रहा है। इस परियोजना पर करीब 650 करोड़ रुपये की रकम खर्च होगी। हाइवे का निर्माण वाराणसी से भदोही, दुर्गागंज होते हुए मछलीशहर तक किया जाएगा। जनपद के भदोही तहसील क्षेत्र के 51 गांवों से हाइवे गुजर रहा है। इसे दो फेज में विभाजित किया गया है। फेज-1 में 30 तथा फेज-2 में 21 गांव से होकर हाईवे गुजरेगा।

एनएच 731-बी बेहद खास 
भदोही के लिए एनएच 731-बी बेहद खास है। मछलीशहर से लखनऊ तक पहले से फोर लेन रोड है। वाराणसी से भदोही और जंघई होते हुए मछलीशहर तक फोर लेन बनाने के बाद यह इलाका सीधे लखनऊ से जुड़ जाएगा। वाराणसी में काफी काम पूरा हो चुका है।

दो फेजों में विभाजित
भदोही तहसील क्षेत्र में 51 गांवों से होकर गुजरने वाले हाईवे को दो फेज में विभाजित किया गया है। पहले फेज में 30 और दूसरे फेज में 21 गांव से हाइवे होकर गुजरेगा। इस योजना के अंतर्गत 105 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। कुल मुआवजे की रकम 207 करोड़ रुपये है, जिसमें से अभी तक 80% से अधिक भूस्वामियों को मुआवजे के रूप में दी गई है।

80 प्रतिशत किसानों को दिया जा चुका है मुआवजा
फेज-2 में डुडवा धर्मपुरी और रेवड़ा परसपुर गांवों में जमीनों के कागजात संबंधी अड़चनों के कारण मुआवजा वितरण में रुकावट आ रही थी। इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने किसानों के साथ एक बैठक की। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि मुआवजा वितरण शीघ्र ही सुनिश्चित हो सके। फिलहाल, 80 प्रतिशत से अधिक भूस्वामियों को मुआवजे की रकम अदा की जा चुकी है। डुडवा धर्मपुरी व रेवड़ा परसपुर में कुछ समस्याएं हैं। उनका समाधान किया जा रहा है।

Also Read