अगर हम वाराणसी की बात करें और ज्ञानवापी बीच में न आए ऐसा कहां हो सकता हैं। ज्ञानवापी दो शब्दों यानी ज्ञान+वापी से मिलकर बना है। जिसका अर्थ है ज्ञान का तालाब। बता दे कि वाराणसी में जिसें ज्ञानवापी मस्जिद कहा जा रहा है उस परिसर के अंदर एक कुआं है जिसे लोग ज्ञानवापी कहते हैं।