Agra News : आगरा - दिल्ली हाइवे पर बारिश के बाद जल भराव, वाहनों में धक्का लगा रहे राहगीरों का वीडियो वायरल

UPT | भारी बारिश के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Aug 31, 2024 00:37

बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 से 4 फीट तक पानी भरने के बाद लोग अपने वाहनों को नेशनल हाईवे पर धक्का लगाते हुए दिखाई दिए...

Agra News : आगरा में पिछले एक माह में अच्छी खासी बारिश हुई है, इस बारिश के चलते आगराइट्स के साथ-साथ राहगीरों को भी कई बार भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते एक पखवाड़े से आगरा में लगातार हो रही बारिश ने आगरा- दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को भी प्रभावित किया है।



बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 से 4 फीट तक पानी भरने के बाद लोग अपने वाहनों को नेशनल हाईवे पर धक्का लगाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान लोग नेशनल हाईवे पर पानी भरने के चलते आगरा प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कोसते हुए दिखाई दिए। बारिश के बाद 7 घंटे तक यातायात थमा रहा और 6 किमी लंबा जाम देर रात तक दिखाई दिया। उधर, इस पूरे मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही सामने आई है। जहां पर जल भराव हुआ। वहां का हाईवे का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चोक मिला है। सिल्ट के कारण बारिश का पानी नाले में पहुंचा ही नहीं और सड़क पर ही जल भराव हो गया।  बताया जा रहा है कि करीब 8 साल से हाईवे के नालों की सफाई ही नहीं की गई है।   नेशनल हाईवे पर ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चोक मिला हाईवे पर जलभराव के बाद सामने आया है कि इस जल भराव के कारणों को जानने के लिए विशेषज्ञ सिविल इंजीनियरों की मदद ली गई है। आगरा प्रशासन और यहां के लोगों के लिए स्तब्ध करने वाली खबर सामने आई है, जाँच में सामने आया है कि आगरा से अरतौनी और रुनकता के बीच ड्रेनेज सिस्टम अधूरा मिला है। जगह-जगह यह आधा ही बना था। वहीं रुनकता से अरतौनी के बीच नेशनल हाईवे पर ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से चोक मिला है। राष्ट्रीय राजमार्ग की सतह तक कचरा और सिल्ट भरी हुई थी।   हाईवे पर कई जगह जल भराव देखने को मिला गौरतलब है कि आगरा नगर निगम ने बारिश से पहले और मानसून में जलभराव के दौरान भी पांच बार नेशनल हाईवे अथॉरिटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीके जोशी को फोटो लगाकर पत्र भेजे गए थे। नेशनल हाईवे के नालों की सफाई और अधूरे नालों के निर्माण को पूर्ण करने के लिए कहा गया था। नगर निगम ने बीते मई से जुलाई के बीच 5 बार पत्र भेजकर एनएचएआई निदेशक को खामियां दूर कराने के लिए कहा गया, बावजूद इसके राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एक बार भी सिल्ट निकालने की जहमत नहीं की। यही नहीं एनएचएआई ने नालों को भी पूर्ण कर आपस में नहीं जोड़ा गया, जिसके चलते आगरा में बारिश के चलते नेशनल हाईवे पर कई जगह जल भराव देखने को मिला है।    नगर निगम ने NHAI को इन जगहों पर काम के लिए पत्र लिखा चर्च रोड सिकंदरा पर बने नाले को बांईपुर नाले में लिंक करना सिकंदरा सीएनजी पंप के पास रेन वाटर हार्वेस्टिंग का सुझाव जवाहर नगर के सामने नाले का इनलेट और चौड़ा करना सिकंदरा से खंदारी, अबुलउलाह दरगाह तक नालों की सफाई वाटरवर्क्स चौराहे तक दोनों ओर के ड्रेनेज की सफाई, निर्माण  रामबाग से कृष्णा हॉस्पिटल, रॉयल चौराहे तक नाला कवर करना

Also Read