Ayodhya News : उप निदेशक कृषि अचानक पहुंचे राजकीय कृषि बीज भंडार तारुन, दो जिम्मेदार ड्यूटी से मिले गायब

UPT | उप कृषि निदेशक ने निरीक्षण किया।

Jun 27, 2024 20:58

उप कृषि निदेशक ने तत्काल राजकीय कोषागार में जमा करते हुए चालान की छाया प्रति जिला  कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा कराने के आदेश दिए।

Ayodhya News : उप कृषि निदेशक डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी गुरुवार को अचानक राजकीय कृषि बीज भंडार तारुन पहुंचे। सबसे पहले उपस्थिति पंजिका देखी। जिसमें सहायक तकनीकी प्रबंधक दिवाकर पांडेय और विवेकानन्द मिश्रा अनुपस्थित पाए गए। वहां मौजूद कन्हैयालाल प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार तारून से बीज भंडार के बाबत जानकारी दी। बताया कि उर्द प्रजाति आईपीयु 1102 व मूंग की प्रजाति हीरा 216 के बीज उपलब्ध है। ढैचे के बीज बिक्री की धनराशि 8912 रुपये जमा नही हुए है। उप कृषि निदेशक ने तत्काल राजकीय कोषागार में जमा करते हुए चालान की छाया प्रति जिला  कृषि अधिकारी कार्यालय में जमा कराने के आदेश दिए।

 सब मिशन आन  एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) फार्म स्कूल एवं प्रर्दशनों का निरीक्षण किया। जिसमें सीहीपुर के देवनरायन सिंह (फार्म स्कूल), इमिलिया में  गोविन्द तिवारी ( (फार्म स्कूल एवं प्रदर्शन) अशोक गुप्ता, श्रीमती गुप्ता, शम्भू नाथ सिह अक्षय कुमार सिंह, रमेश मिश्रा आदि कृषकों ने सीधी बुवाई विधि( डीएसआर) से धान की बुआई की है। बताया कि इस विधि से इस वर्ष 28 किसानों को प्रदर्शन हेतु धान की प्रजाति सांभा सब वन का बीज निशुल्क  प्राप्त कराया गया। जिससे कम लागत में अधिक उपज प्राप्त हो सके। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि इसमें एक बीघे में लगभग 8 क्विंटल धान की पैदावार होगी। निरीक्षण के दौरान बीटीएम विजय वर्मा, प्रेम प्रकाश  सहित अन्य मौजूद रहे। 

Also Read