Gonda News : ऑनलाइन हाजिरी का विरोध तेज, 100 से ज्यादा शिक्षकों का अतिरिक्त दायित्वों से इस्तीफा

UPT | गोंडा।

Jul 13, 2024 20:47

एक तरफ ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब अध्यापकों द्वारा अपने अतिरिक्त दायित्व से इस्तीफा दिया...

Gonda News : एक तरफ ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर इस आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ अब अध्यापकों द्वारा अपने अतिरिक्त दायित्व से इस्तीफा दिया जा रहा है। गोंडा समिति देवीपाटन मंडल के चारों जिलों में 100 से ज्यादा अध्यापकों ने नोडल संकुल और संकुल शिक्षक के पद से इस्तीफा दिया है। सबसे ज्यादा इस्तीफा देने वाले अध्यापक बहराइच जिले से 68 हैं। वहीं गोंडा से 19, बलरामपुर से 7 और श्रावस्ती से 6 अध्यापकों ने अपने अतिरिक्त दायित्व के पदों से इस्तीफा दिया है। 

अतिरिक्त दायित्व नहीं निभाएंगे शिक्षक
अध्यापकों ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि सरकार द्वारा शिक्षकों की समस्या का समाधान किए विभाग द्वारा मनमानी तरीके से अव्यावहारिक आदेश जारी कर दिया गया है। जिससे हम लोग अब केवल शैक्षिक कार्य करना चाहते हैं। गैर शैक्षिक अतिरिक्त दायित्व को निभाने में हम लोग असक्षम हैं। ऐसे में अव्यावहारिक आदेशों के कारण बाइक से विद्यालय जाकर सूचनाओं का संकलन करने में दिक्कतें हो रहीं हैं। इसीलिए हम लोग शिक्षण कार्य के अलावा गैर शिक्षण कार्य नहीं करेंगे। जब तक हम लोगों की समस्याओं का समाधान सरकार द्वारा नहीं कर दिया जाता है। इस अव्यावहारिक आदेश को जब तक वापस नहीं लेते हैं, जब तक हम लोग अब अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन नहीं करेंगे। हम लोगों ने 2 वर्ष से पूरी निष्ठा के साथ अपने अतिरिक्त दायित्व का निर्वहन किया, लेकिन अब ऑनलाइन उपस्थित होने के कारण हम दूसरी जगह पर कार्य नहीं कर सकते हैं। 

इन्होंने दिया इस्तीफा
गोंडा जिले के मुजेहना विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय राजापुर परसौरा में तैनात सहायक अध्यापक विशाल कुमार वर्मा ने नोडल संकुल के पद से इस्तीफा देते हुए यह जानकारी अपनी इस्तीफे में लिखी है। विशाल कुमार वर्मा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुजेहना को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया है। वहीं, संकुल शिक्षक के पद से गोंडा से पवन कुमार उपाध्याय, हरिप्रकाश पाठक, शिव शंकर मिश्रा, हिमांशु गुप्ता, अर्जुन कनौजिया, मूलचंद, मनोज कनौजिया, संतोष कुमार, सर्वेश कुमार, मानसिंह, प्रमोद सिंह, बिट्टू, सत्य प्रकाश जायसवाल, वीरेंद्र कुमार उपाध्याय, गंगाराम, भानु कुमार शर्मा, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप कुमार, अर्जुन सिंह, दिवाकर पांडे और अनिल कुमार ने भी इस्तीफा दिया है।

Also Read