Kanpur News : रिंद नदी में मिला चार दिन पुराना शव, नौकर के परिजनों की संदिग्ध भूमिका

UPT | पुलिस ने घटनास्थल की जांच की।

Sep 06, 2024 23:50

कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के सरसी गांव के बाहर रिंद नदी में एक चार दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई...

Kanpur News : कानपुर के साढ़ थानाक्षेत्र के सरसी गांव के बाहर रिंद नदी में एक चार दिन पुराना शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकालने के बाद फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक लल्लू नवाबसिंह यादव के घर में था नौकर
मृतक की पहचान लल्लू के रूप में की गई, जो सरसी गांव के निवासी नवाबसिंह यादव के घर में नौकर के रूप में काम करता था। ग्रामीणों के अनुसार, लल्लू मंद बुद्धि का था और लगभग छह महीने पहले गांव में आया था। पिछले चार दिनों से लल्लू का कोई पता नहीं था, और इसके बाद शव मिलने की सूचना मिली। 

परिजनों के साथ विवाद और मारपीट की मिली सूचना
जानकारी के अनुसार, नवाबसिंह यादव के परिवार के साथ लल्लू का विवाद हुआ था। चार दिन पहले परिजनों के साथ झगड़े के बाद लल्लू की मारपीट की गई थी। उस दिन लल्लू को खेतों में चारा काटने के बहाने ले जाया गया था। इसके बाद से लल्लू का कोई संपर्क नहीं था। शुक्रवार सुबह, ग्रामीणों ने नदी में एक बबूल के पेड़ पर शव फंसा हुआ देखा और ग्राम प्रधान को सूचित किया। ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को बाहर निकाला और फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।



शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच की जा रही है। नवाबसिंह यादव के परिवार के सदस्य शव मिलने के बाद घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं, जिससे परिवार की भूमिका संदिग्ध हो गई है। मामले की जांच जारी है और पुलिस स्थिति का मंथन कर रही है। 

Also Read