Kanpur News : त्योहारों के मद्देनजर रेलवे का बड़ा फैसला, अब जनवरी 2025 तक चलेंगी ये ट्रेनें...

UPT | अब जनवरी तक मिलेंगी रेल यात्रियों को सुविधाएं।

Aug 27, 2024 09:15

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। यह ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी आरामदायक रहेगा। यह फैसला दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर लिया गया है। कानपुर...

Kanpur News : रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। यह ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी आरामदायक रहेगा। यह फैसला दशहरा, दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर लिया गया है। कानपुर सेंट्रल से होकर चलने वाली अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के चलने की तिथियों में विस्तार करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें अब 14 जनवरी 2025 तक पूर्व की तरह चलेंगी। विस्तार तिथियों में यात्री मंगलवार को अपना रिजर्वेशन करा सकेंगे।

ये ट्रेनें 14 जनवरी तक चलेंगी
  • 09493 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस 25 अगस्त के बजाय 1 सितंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में रविवार को चलती है।
  • 09494 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 अगस्त के स्थान पर अब 3 सितंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09111 वड़ोदरा गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब 30 सितंबर के बजाए 30 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09112 गोरखपुर बड़ोदरा साप्ताहिक अब 2 अक्टूबर नहीं, बल्कि 1 जनवरी 2025 तक चलेगी।
  • 09195 बड़ोदरा मऊ एक्सप्रेस अब 28 सितंबर तक नहीं, बल्कि 28 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09196 मऊ बड़ोदरा एक्सप्रेस अब 29 सितंबर तक नहीं, बल्कि 29 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09417 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस अब 30 सितंबर तक नहीं, बल्कि 30 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09418 दानापुर अहमदाबाद एक्सप्रेस अब 1 अक्टूबर नहीं, बल्कि 27 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09025 वलसाड दानापुर एक्सप्रेस 30 सितंबर तक नहीं 30 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09026 दानापुर वलसाड 1 अक्टूबर नहीं, बल्कि 31 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09043 बांद्रा टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस 27 अगस्त नहीं बल्कि 31 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09044 गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 2 साप्ताहिक 1 जनवरी 2025 तक चलेगी।
  • 09117 सूरत सूबेदारगंज एक्सप्रेस 27 सितंबर तक नहीं, बल्कि 27 दिसंबर तक चलेगी।
  • 09118 सूबेदारगंज सूरत एक्सप्रेस अब 28 सितंबर तक नहीं, बल्कि 28 दिसंबर तक चलेगी।

Also Read