Kanpur news : मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर जिलानिर्वाचन अधिकारी ने की बैठक, दिए यह निर्देश...

UPT | नवीन सभागार में बैठक

Apr 03, 2024 23:35

जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर आज बुधवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने....

Short Highlights
  • होर्डिंग और पर्चों पर टैग लाइन लगवायें
  • सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक का आयोजन किया गया
Kanpur News : जिलाधिकारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने को लेकर आज बुधवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने स्वीप के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने सभी ए.आर.टी.ओ. और संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। वहां विशेष अभियान कार्यक्रम आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का कार्य करें।

सम्बन्धित विभागों के सहयोग की जरूरत है
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के सहयोग की जरूरत है। इसके लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गयी है। जिससे मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके और जनपद में मतदान प्रतिशत बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि सभी विभाग यह ठान ले कि हमको जनपद में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु कार्य करना है तो जनपद में एक अच्छा माहौल स्थापित हो सकता है।

होर्डिंग और पर्चों पर टैग लाइन लगवायें
उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत समस्त सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में पर्चों पर मतदान अवश्य करने की अपील मुहर लगायें, अधिक फुट-फॉल के स्थानों पर होर्डिंग और पर्चों पर टैग लाइन लगवायें। एलडीएम सभी बैंकों में पोस्टर/बैनर सदृश्य स्थान पर लगाना सुनिश्चित कराये। जिला विद्यालय निरीक्षक  और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सभी कालेजों/स्कूलों में होर्डिंग लगवाना सुनिश्चित करायें। 

Also Read