रामपुर में दलित युवक के संग पुलिसकर्मियों ने की बर्बरता : SP ने किया निलंबित, जानिए क्या है मामला...

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jul 23, 2024 18:24

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दलित युवक को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटा गया। यह मामला ढकिया पुलिस चौकी का है...

Rampur News : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दलित युवक को पुलिस चौकी में बेरहमी से पीटा गया। यह मामला ढकिया पुलिस चौकी का है, जहां पत्नी से मारपीट के आरोप में लाए गए एक दलित युवक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। इस घटना ने पूरे राज्य में हलचल मचा दी है, जिसके परिणामस्वरूप कई संगठनों और नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है।

ये है पूरा मामला
शनिवार को, ग्राम भंवरकी जदीद के निवासी ऋषिपाल जाटव का अपनी पत्नी से विवाद हो गया। इस विवाद की शिकायत लेकर उनकी पत्नी ढकिया पुलिस चौकी पहुंची। शाम लगभग पांच बजे, चौकी में तैनात दो सिपाही - जयदेव और अमित कुमार - ऋषिपाल को घर से उठाकर चौकी ले गए। आरोप है कि रात करीब एक बजे, इन दोनों सिपाहियों ने पहले ऋषिपाल की जाति पूछी और फिर उसे डंडों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। सिपाहियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। यह भी आरोप लगाया गया है कि जब ऋषिपाल को होश आया, तो आरोपी सिपाहियों ने उसे एक कमरे में ले जाकर अपने पैर दबवाए।

 ये भी पढ़ें : क्या है बजट : संविधान में कहां किया गया इसका जिक्र, आखिर क्यों होता है हलवा समारोह, जानिए सभी महत्वपूर्ण बातें

ऐसे हुआ घटना का खुलासा
अगली सुबह जब ऋषिपाल घर लौटा, उसने अपनी पत्नी को शरीर पर पड़े चोट के निशान दिखाए। जल्द ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई और ऋषिपाल के शरीर पर चोट के निशानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोमवार सुबह, कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता इस मामले में शामिल हो गए। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री और बसपा नेता सुरेंद्र सागर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सर्किल ऑफिसर (CO) से मुलाकात कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इसके अलावा, भीम आर्मी के जिला प्रभारी सुनील सागर, वीर भगत सिंह युवा मोर्चा के अध्यक्ष रजत कुमार, और भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वेदप्रकाश सागर सहित कई संगठनों के कार्यकर्ता पीड़ित के समर्थन में CO कार्यालय पहुंचे।

पुलिस के साथ गांव का एक युवक भी शामिल था
पीड़ित ऋषिपाल का आरोप है कि गांव के एक अन्य व्यक्ति, जो आरोपी सिपाहियों की जाति का है और उनका मित्र है, ने इस घटना शामिल था। ऋषिपाल का कहना है कि उसका इस व्यक्ति से पहले विवाद हुआ था, और जब उसे चौकी लाया गया, तो इस व्यक्ति का फोन सिपाहियों के पास पहुंचा, जिसके बाद उन्होंने ऋषिपाल की पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें : निर्मला सीतारमण ने पेश किया Union Budget : लगातार सातवीं बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री, PM Modi की भरोसेमंद क्यों

प्रशासनिक कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। रामपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) विद्या सागर मिश्र ने बताया कि इस मामले में चौकी प्रभारी ढकिया के उप-निरीक्षक (SI) अशोक कुमार और आरोपी हेड कांस्टेबल जयदेव तथा अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। SP मिश्र ने यह भी कहा कि पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य जनता की सेवा करना है, और किसी भी परिस्थिति में किसी के साथ मारपीट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 

Also Read