Maharajganj News : नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर विमान क्रैश, चालक दल के एक सदस्य सहित 18 की मौत, जानिए क्रू मेंबर का क्या हुआ

UPT | प्लन क्रैश होने के बाद का दृश्य

Jul 25, 2024 01:26

दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिए गए हैं। प्लेन के चालक दल के एक सदस्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डंबर बीके ने बताया है कि विमान में सवार…

Maharajganj News : नेपाल की राजधानी काठमांडू में यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हुआ है। सौर्य एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) पर उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया है कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल सहित 19 लोग सवार थे, जो सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।   दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिए गए
जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनास्थल से 18 शव बरामद कर लिए गए हैं। प्लेन के चालक दल के एक सदस्य को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटनास्थल पर तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डंबर बीके ने बताया है कि विमान में सवार 17 लोग सौर्य एयरलाइंस के ही कर्मचारी और दो चालक दल के सदस्य थे।   विमान के टेकऑफ करते समय से हादसा हुआ काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस के विमान में आग लगने से ये दुखद घटना हुई है। हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार उड़ान भरने के दौरान विमान रनवे से फिसल गया, जिसके नतीजे में ये दुर्घटना हुई। ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग प्लेन में सवार थे।   आसमान में छा गया धुएं का गुबार स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया। दुर्घटना के कारण विमान में लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की एक टीम तैनात की गई है। दमकलकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की एक टीम स्थिति पर काबू पाने के लिए काम कर रही है।   हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव की टीम ने मोर्चा संभाल लिया
काठमांडू घाटी पुलिस कार्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश राज मैनाली ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया है कि हादसे के तुरंत बाद ही राहत और बचाव की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्ककत के बाद 11:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कहा कि सौर्य एयरलाइंस के विमान में लगी आग पर काबू के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Also Read