Baghpat News : अतिवृष्टि वर्षा, बाढ़ से बचाव के लिए बागपत में डीएम ने बनाई स्टेरिंग कमेटी

UPT | बारिश और बाढ़ से बचाव को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी बागपत।

May 22, 2024 09:59

आपदा के समय छोटी समस्या बड़ी बन जाती हैं इसलिए गंभीरता के साथ सभी कमेटी के सदस्य इसमें कार्य करें। सर्वे करने वाली रिपोर्ट अगले दिन में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष...

Short Highlights
  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश  
  • जिलाधिकारी ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
  • मौसम के दृष्टिगत अपनी अच्छी कार्य योजना बनाएं जाने के आदेश 
Baghpat hindi news : बागपत जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ क्षेत्रों में अनुश्रवण हेतु स्टेरिंग कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई मुकेश कुमार को निर्देशित किया की कार्य शैली में सुधार लाया जाए और कार्य के प्रति गंभीर हो। आने वाले मौसम के दृष्टिगत अपनी अच्छी कार्य योजना बनाएं। जिन स्थानों पर कार्य करने हैं उन स्थानों पर कार्य प्रारंभ किया जाए।

पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत व अधिशासी अभियंता सिंचाई अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित सदस्य टीम गठित की है। जो पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिन गांवों में समस्या आई थी, क्यों आई थी, क्या कारण था इसके संबंध में रिपोर्ट देंगे। बाढ़ ना आए उसके लिए क्या तैयारी की गई है। रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ प्रत्येक तटबंध बांध का सर्वे हो जहां समस्या है उसका तत्काल समाधान हो समस्या को नजर अंदाज न करें।

सड़क बांध, बंधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क बांध, बंधे सभी जनपद में सुरक्षित रहने चाहिए। छोटी मोटी समस्याओं को भी नजर अंदाज ना करें। आपदा के समय छोटी समस्या बड़ी बन जाती हैं इसलिए गंभीरता के साथ सभी कमेटी के सदस्य इसमें कार्य करें। सर्वे करने वाली रिपोर्ट अगले दिन में रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई से नाराजगी व्यक्त की।

बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहे
उन्होंने कहा कि बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ आए बाढ़ संबंधित तैयारी के लिए गंभीर रहे कार्य में गंभीरता होनी चाहिए। उन्हें अपने कार्यों के प्रति सचेत किया जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के एई वीरपाल व एसडीओ अमित को तत्परता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम ज्योति शर्मा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, अधिशासी अभियंता नलकूप ,तहसीलदार बड़ौत सहित आदि उपस्थित रहे।
 

Also Read