Noida
ऑथर Asmita Patel

ग्रेटर नोएडा में योगी आदित्यनाथ : इन रास्तों पर सफर से पहले पढ़ लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Uttar Pradesh Times | योगी आदित्यनाथ

Dec 23, 2023 16:06

योगी आदित्यनाथ कल (रविवार) 24 दिसंबर को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Noida News : योगी आदित्यनाथ रविवार को ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं  दरअसल, कल (रविवार) 24 दिसंबर को गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह होगा। जिसमें योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के चलते कई रूटों को डाइवर्ट किया जाएगा। वहीं, कई रास्ते बंद भी किए जाएंगे।

उपराष्ट्रपति भी होंगे शामिल 
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई दिग्गज हस्तियां भी ग्रेटर नोएडा पहुचेंगी। योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी ग्रेटर नोएडा आएंगे। इसी के चलते रास्ते बंद किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक रास्तों में बदलाव किया जाएगा। 

इन रास्तों पर होगा डायवर्जन 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोलचक्कर, आईएफएस विला गोलचक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट, हिंडन कट, सेक्टर-168, 132, 128, 126, 125 कट, चरखा गोलचक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्ररेणा स्थल पार्किंग कट, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला रेड लाईट, सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर-44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर और मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62, सेक्टर 66 तिराहा, फेस-3 यू-टर्न, सेक्टर-60 अंडरपास चौक, एलिवेटिड मार्ग सेक्टर-18 तक आदि वाहनों पर प्रतिबंधित और डायवर्जन किया गया है।

Also Read