Barabanki News : पुलिस की गिरफ्त में भगवान के गुनहगार, मंदिर से चोरी किया था मुकुट, जानें पूरा मामला

UPT | पुलिस की गिरफ्त में मंदिर से चोरी के आरोपी।

Jul 25, 2024 18:32

बाराबंकी में पुलिस ने मंदिर से मुकुट चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस में इस मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ मुकुट...

Barabanki News : बाराबंकी में पुलिस ने मंदिर से मुकुट चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस में इस मामले में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ मुकुट बरामद कर लिया गया है।

ये है पूरा मामला
मामला जनपद के सुबेहा थाना क्षेत्र का है, जहां स्थित हनुमान मंदिर में मूर्ति में लगा मुकुट 24 जुलाई को चोरी हो गया था। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज तलाश में जुटी हुई थी। मैन्युअल इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुबेहा थाना क्षेत्र के कछवा गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार और मदारपुर गांव के रहने वाले कृष्णानंद को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि मुकुट इन्होंने ही चुराया था। उसके बाद देवीगंज स्थित कृष्णानंद के बर्तन की दुकान पर बेच दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बर्तन की दुकान से मुकुट को बरामद कर लिया है। 

टीम में ये रहे शामिल
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुबेहा थाना संजीव कुमार यादव, उप निरीक्षक शोभित शुक्ला, हेड कांस्टेबल रमेश त्रिपाठी, आशुतोष कुमार आदि शामिल रहे।

Also Read