दुस्साहस : आवंटी ने एडीए सचिव पर तानी रिवाल्वर, शोर मचाने पर पहुंचे कर्मचारियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

UPT | सचिव पर रिवाल्वर तानने वाले से पूछताछ की गई।

Jul 24, 2024 19:31

अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान आवंटी ने प्राधिकरण सचिव पर ही रिवाल्वर तान दी। मामला दुकान आवंटन से जुड़ा है। अयोध्या में आवंटित दुकान की रकम जमा न होने पर को लेकर आवंटी को प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था। बुधवार को कार्यालय पहुंचे आवंटी पंकज उपाध्याय ने किसी बात पर बहस के दौरान प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह पर रिवाल्वर तान दी। अप्रत्याशित घटना पर सचिव ने शोर मचाना शुरू कर...

Short Highlights
  • गुप्तार घाट पर आवंटित दुकान का पैसा जमा न होने पर प्राधिकरण ने भेजा था नोटिस
  • हाईकोर्ट ने मामले के समाधान के लिए आवंटी पंकज को भेजा था प्राधिकरण
  • कैंट पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर शुरू की विधिक कार्रवाई

Ayodhya News : रामनगरी के अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक दुकान आवंटी ने प्राधिकरण सचिव पर ही रिवाल्वर तान दी। मामला दुकान आवंटन से जुड़ा है।

अयोध्या में आवंटित दुकान की रकम जमा न होने पर को लेकर आवंटी को प्राधिकरण ने नोटिस भेजा था। बुधवार को कार्यालय पहुंचे आवंटी पंकज उपाध्याय ने किसी बात पर बहस के दौरान प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र प्रताप सिंह पर रिवाल्वर तान दी। अप्रत्याशित घटना पर सचिव ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर पर पहुंचे कर्मचारियों ने आवंटी पंकज उपाध्याय को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसे अयोध्या कैंट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गुप्तार घाट पर पंकज उपाध्याय को एडीए ने दुकान आवंटित की थी। दुकान का पैसा जमा न होने पर प्राधिकरण ने उसे नोटिस भेजा था। इस मामले को लेकर पंकज उपाध्याय हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने मामले का समाधान करने के लिए प्राधिकरण जाने को कहा था।

ऑफिस पहुंचकर आवंटी कर्मचारियों से भी करता था अभद्रता 
पंकज उपाध्याय को गुप्तारघाट में दुकान आवंटित हुई है। जिसकी रकम वह नहीं जमा कर रहा।इस बीच आवंटी बार-बार प्राधिकरण ऑफिस जाकर कर्मचारियों से अभद्रता करता था। एडीए के अनुसार वह दुकान का बकाया धन जमा नहीं कर रहा था। इसको लेकर बुधवार को प्राधिकरण के सचिव से उसकी बहस हो गई। जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठा लिया। आरोपी अयोध्या के जनकपुरी कॉलोनी में रहता है। वह पड़ोसी जिले अंबेडकर नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

Also Read