गोरखनाथ मंदिर पहुंचे उपराष्ट्रपति : अखंड ज्योति के दर्शन कर भावुक हुए धनखड़, सीएम योगी रहे साथ

UPT | गोरखनाथ मंदिर में जगदीप धनखड़

Sep 07, 2024 19:04

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद गोरखनाथ मंदिर में जाकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ रहीं...

Gorakhpur News : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के बाद गोरखनाथ मंदिर में जाकर शिवावतार महायोगी गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। इस धार्मिक अनुष्ठान में उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी उनके साथ रहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पूजा का आयोजन अपनी देखरेख में किया। गुरु गोरखनाथ के चरणों में शीश नवाते हुए और मंदिर के गर्भगृह में प्रज्वलित अखंड ज्योति की महत्ता को महसूस करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ भावुक हो गए।

यह भी पढ़ें- सैनिक स्कूल उद्घाटन : सीएम ने किया धनखड़ का स्वागत, तीन साल में पूरा हुआ सपना, जानिए इसकी विशेषताएं

स्कूल के उद्घाटन के बाद गोरखनाथ मंदिर का दौरा
सैनिक स्कूल के उद्घाटन के बाद सीएम योगी की अगवानी में उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के मुख्य द्वार से धनखड़ और उनकी पत्नी गोल्फ कार्ट में मुख्य मंदिर की सीढ़ियों तक आए। वहां 251 वेदपाठी छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के साथ उनका स्वागत किया। गर्भगृह में प्रवेश करते समय उपराष्ट्रपति की अगवानी मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत योगी मिथिलेशनाथ, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रदास, चचाईराम मठ के महंत पंचानन पुरी, द्वारिका तिवारी और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के डॉ. एसपी सिंह ने की।

मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे उपराष्ट्रपति
सैनिक स्कूल के उद्घाटन समारोह के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी गोरखनाथ मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे। वहां उन्होंने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महायोगी गोरखनाथ का दर्शन और पूजन किया। उपराष्ट्रपति ने मंदिर के गर्भगृह में प्रज्वलित अखंड ज्योति का भी दर्शन कर प्रणाम किया। इस अवसर पर सीएम भी उपस्थित थे, जिन्होंने उपराष्ट्रपति को महायोगी गोरखनाथ और मंदिर की अखंड ज्योति की महिमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी को गुरु गोरखनाथ की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति ने किया पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल का उद्घाटन : पढ़िए CM Yogi की तारीफ में क्या बोले धनखड़

भोज आयोजन में ये सभी शामिल
सीएम के साथ कई जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, उद्यमियों, चिकित्सकों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों ने गोरखनाथ मंदिर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। सीएम योगी ने सभी का परिचय उपराष्ट्रपति से कराया। इस दौरान गीताप्रेस के न्यासियों ने उपराष्ट्रपति को पांच आध्यात्मिक पुस्तकों का सेट भेंट किया। शिष्टाचार भेंट के बाद एक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें उपराष्ट्रपति, उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़, सीएम योगी और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने एक ही टेबल पर भोजन किया। गोरखनाथ मंदिर में लगभग एक घंटे बिताने के बाद, उपराष्ट्रपति एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विदा किया।

Also Read