यात्रीगण कृपया ध्यान दें! वंदे भारत सहित 22 ट्रेनें तीन जुलाई तक रहेंगी रद्द, 18 ट्रेनों के बदले रूट

UPT | Indian Railway News

Jun 27, 2024 09:46

रुड़की-देवबंद खंड में 27 जून से तीन जुलाई तक मेगा ब्लॉक के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं 18 ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएंगी। जबकि 16 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। इनमें से 11 ट्रेनों को मेरठ से होकर चलाया जाएगा। 

Short Highlights
  • मेरठ से गुजरने वाली 11 ट्रेनें सात दिन के लिए रद्द
  • 18 ट्रेनें वाया मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर होते हुए निकलेंगी
  • रूडकी देवबंद रेलवे लाइन पर कार्य के चलते रूट बाधित 
     
Indian Railway : ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को आज 27 जुलाई से तीन जुलाई तक के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रुड़की-देवबंद खंड में 27 जून से तीन जुलाई तक मेगा ब्लॉक के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 22 ट्रेनें रद्द की गई हैं। वहीं 18 ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएंगी। जबकि 16 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। इनमें से 11 ट्रेनों को मेरठ से होकर चलाया जाएगा। 

सात दिन ट्रेनों के रदद होने से करीब 30 हजार यात्री प्रतिदिन प्रभावित होंगे
इन ट्रेनों में वंदे भारत, योगा एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, बांद्रा-देहरादून एक्सप्रेस, कोचुवेली-ऋषिकेश एक्सप्रेस, हरिद्वार-दिल्ली पैसेंजर आदि ट्रेन शामिल हैं। रूड़की से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों को वाया मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर होकर चलाया जाएगा। सात दिन ट्रेनों के रदद होने से करीब 30 हजार यात्री प्रतिदिन प्रभावित होंगे। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि देवबंद से रूड़की रेलखंड पर नई रेल लाइन बनाई जा रही है। ऱूड़की लाइन पर कार्य चल रहा है। इस कारण से 27 जून से 3 जुलाई तक के लिए ब्लाक लिया गया है। इस कारण से 22 ट्रेनों को रदद किया गया है। 18 ट्रेनें रूट बदलकर चलाई जाएंगी। 16 ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। जबकि आठ ट्रेनें बीच से वापस होंगी। 

ये ट्रेनें की गई हैं निरस्त
22457 आनंद विहार-देहरादून वंदेभारत एक जुलाई से तीन जुलाई तक
22458 देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत एक जुलाई से तीन जुलाई तक
04373 सहारनपुर-देहरादून 27 जून से तीन जुलाई तक
04374 देहरादून-सहारनपुर 27 जून से तीन जुलाई तक
04302 सहारनपुर-मुरादाबाद 27 जून से तीन जुलाई तक
04301 मुरादाबाद-सहारनपुर 27 जून से तीन जुलाई तक
14303 दिल्ली-हरिद्वार एक जुलाई से तीन जुलाई तक
14304 हरिद्वार-दिल्ली 27 जून से तीन जुलाई तक
14305 दिल्ली-हरिद्वार एक जुलाई से तीन जुलाई तक
14306 हरिद्वार-दिल्ली एक जुलाई से तीन जुलाई तक
19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक जुलाई से तीन जुलाई तक
19031 अहमदाबाद-योग नगरी ऋषिकेश 30 जून से दो जुलाई तक
14309 लक्ष्मीबाई नगर-योग नगरी ऋषिकेश तीन व चार जुलाई
14310 योग नगरी ऋषिकेश-लमनर दो व तीन जुलाई
12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी 28 जून से तीन जुलाई तक
12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 जून तक तीन जुलाई तक
19019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार 30 जून
19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक जुलाई
14816 ऋषिकेश-गंगानगर 27 जून तीन जुलाई तक
14815 गंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस 27 जून से तीन जुलाई तक
22659 कोचुवेली-योग नगरी ऋषिकेश 28 जून
22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक जुलाई

ये ट्रेनें आधे रास्ते से वापस होंगी
12018-17 शताब्दी एक्सप्रेस एक से तीन जून तक सहारनपुर से संचालित
04502-01 हरिद्वार-ऊना-हरिद्वार 26 जून से तीन जुलाई तक अंबाला से संचालित
12171-72 लोकमान्य तिलक-हरिद्वार-लोकमान्य तिलक 27 जून से दो जुलाई तक मेरठ से संचालित होगी
22918 हरिद्वार-बांद्रा एक्सप्रेस 27 जून को मेरठ से संचालित

इन ट्रेनों के बदले मार्ग 
04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ 28 जून मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
15011 लखनऊ-चंडीगढ़ दो जुलाई तक मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
14673 जयनगगर-अमृतसर एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर 30 जून से दो जुलाई मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
15903 दरभंगा-चंडीगढ़ एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
14649 जयनगर 30 जून व दो जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
12326 गुरमुखी एक्सप्रेस 29 जून को सहारनपर-मेरठ-मुरादाबाद
04624 श्रीवैष्णोदेवी-बनारस 30 जून को सहारनपुर-मेरठ-मुरादाबाद
15015 अमृतसर-लालकुआं तीन जुलाई सहारनपुर-मेरठ-मुरादाबाद
12358 अमृतसर-कोलकाला एक्सप्रेस 27 जून सहारनपुर-मेरठ-मुरादाबाद
04529 बनारस-भठिंडा 29 जून को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक जुलाई मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
22355 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ तीस जून को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
04679 गुवाहाटी-श्री वैष्णो देवी एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
12357 कोलकाता-अमृतसर दो जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर
05656 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक जुलाई को मुरादाबाद-मेरठ-सहारनपुर

Also Read