Meerut News : किसानों का आंदोलन खत्म, ट्रेनों का संचालन बहाल, शालीमार एक्सप्रेस आज से चलेगी

UPT | बहाल हुआ ट्रेनों का संचालन, आज से दौड़ेगी शालीमार एक्सप्रेस।

May 21, 2024 10:20

सभी ट्रेनें बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है। किसान आंदोलन के कारण सहारनपुर से होकर गुजरने वाली करीब 24 ट्रेनें प्रभावित थीं। मेरठ में जम्मू तवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी...

Short Highlights
  • पंजाब के शंभू रेलवे ट्रैक पर 33 दिन से था किसानों का कब्जा
  • गजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनों का संचालन आज से प्रारंभ 
  • 17 अप्रैल से किसानों के धरने कारण निरस्त चल रही थी करीब 50 ट्रेनें
     
Indian Railway News : सोमवार की शाम शंभू रेलवे ट्रैक पर 33 दिन से चल रहा किसानों का धरना खत्म हो गया है। किसानों का धरना समाप्त होने के बाद रेलवे ने निरस्त ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करा दिया है। सभी ट्रेनें बहाल होने से यात्रियों को राहत मिली है। किसान आंदोलन के कारण सहारनपुर से होकर गुजरने वाली करीब 24 ट्रेनें प्रभावित थीं। मेरठ में जम्मू तवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी आज से चलाई जाएगी। शालीमार एक्सप्रेस की रैक मेरठ सिटी स्टेशन पर खड़ी थी।  
मांगों को लेकर 17 अप्रैल से किसान शंभू बॉर्डर रेलवे ट्रैक पर
बता दें अपनी मांगों को लेकर 17 अप्रैल से किसान शंभू बॉर्डर रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद से रेलवे ने पंजाब और जम्मू की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त करने के साथ कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए थे। सहारनपुर से होकर गुजरने वाली नई दिल्ली-जांलधर सिटी सुपर, हरिद्वार-अमृतसर जनतशताब्दी, श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस,  सहारनपुर-नंगलडैम मेमू एक्सप्रेस और शालीमार एक्सप्रेस निरस्त चल रही थीं।

साहनेवाल-अंबाला के बीच रूट बदलकर चलाना पड़ रहा था
जबकि सहरसा-अमृतसर गरीबरथ, धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज, गोरखपुर-अमृतसर, इंदौर-अमृतसर, गुवाहाटी-जम्मूतवी, कानपुर सेंट्रल-अमृतसर, योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी, गोरखपुर-जम्मूतवी, कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़, कोलकाता-अमृतसर, पटना-जम्मूतवी अर्चना, हावड़ा-अमृतसर मेल, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी, वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा, जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना, पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना और सूबेदारगंज-शहीद कैप्टन तुषार महाजन, टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस और जयनगर-अमतसर शहीद को साहनेवाल-अंबाला के बीच रूट बदलकर चलाना पड़ रहा था।

किसानों ने शंभू रेलवे ट्रैक खाली कर दिया
सोमवार शाम करीब छह बजे किसानों ने शंभू रेलवे ट्रैक खाली कर दिया। इसके बाद रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ ने ट्रैक को चेक किया। ट्रैक ठीक मिलने पर करीब एक घंटे बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। अंबाला मंडल के डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि जिन ट्रेनों को 22 मई तक निरस्त किया था, वो सभी ट्रेनें बहाल हो गई हैं। इसके साथ रूट डायवर्जन वाली ट्रेनें अब अपने निर्धारित रेल मार्ग रूट से संचालित होंगी। इससे रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।

Also Read