स्वाति मालीवाल ने पुलिस को सुनाई आपबीती : कहा- 'थप्पड़ मारे, बेरहमी से घसीटा, सीने पर लात मारी…', घटना के दिन का वीडियो भी वायरल...

UPT | Swati MaliwaL

May 18, 2024 10:01

स्वाति ने एफआईआर में केजरीवाल के पीए बिभव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम हाउस के अंदर की उस दिन की वीडियो वायरल हो रही है...

New Delhi : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के घर पर आम पार्टी की राज्यसभा सांसद (Swati Maliwal) के साथ मारपीट का मामला एफआईआर होने के बाद गरमा गया है। दिल्ली पुलिस केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार (Bibhav Kumar) की तलाश कर रही है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है। बता दें कि आज पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर तीस हजारी कोर्ट पहुंची जहां मजिस्ट्रेट के सामने उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। स्वाति ने एफआईआर में केजरीवाल के पीए बिभव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर सीएम हाउस के अंदर की उस दिन की वीडियो वायरल हो रही है जिस दिन स्वाति ने बिभव पर मारपीट का आरोप लगाया था। 

ये भी पढ़े : स्वाति मालीवाल से बदसलूकी : महिला सुरक्षा पर चुप्पी साध गए केजरीवाल और अखिलेश, बोले- इससे जरूरी और बातें भी हैं...

स्वाति ने FIR में क्या बताया
स्वाति मालीवाल ने एफआईआर में केजरीवाल के पीए पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि 'मैं ड्राइंग रूम में गई और सोफे पर बैठ गई और सीएम के मिलने का इंतजार कर रही थी। स्टाफ के एक सदस्य ने आकर मुझे बताया कि सीएम मुझसे मिलने आ रहे हैं और अचानक सीएम के पीए बिभव कुमार कमरे में घुस आए। मेरी तरफ से बिना उकसावे के उसने (बिभव कुमार) मुझे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। मैं चिल्लाती रही, उसने मुझे कम से कम 7-8 थप्पड़ मारे। इस दौरान उन्होंने मुझे गालियां भी दीं। मैं लगातार चिल्ला रही थी। खुद को बचाने के लिए मैंने उन्हें अपने पैरों से दूर भगाया। उस समय, वे मुझ पर झपटे और मुझे बेरहमी से घसीटा। उन्होंने जानबूझकर मेरी शर्ट ऊपर खींची। मेरी शर्ट के बटन खुल गए और शर्ट उड़ गई। मैं लगातार मदद के लिए चिल्ला रही थी। मैं बहुत दर्द में थी और मेरी शर्ट ऊपर आ रही थी, लेकिन वह फिर भी मुझ पर हमला करता रहा। मैं बार-बार कह रही थी कि मेरे पीरियड्स चल रहे हैं और वह मुझे छोड़ दे, क्योंकि मैं दर्द में हूं। हालांकि, उसने बार-बार पूरी ताकत से मुझ पर हमला किया। मैं किसी तरह से छूटने में कामयाब रही। फिर मैं ड्राइंग रूम के सोफे पर बैठ गई। मैं इस हमले से बहुत सदमे में थी। इसके बाद मैंने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की सूचना पुलिस को दी।

ये भी पढ़े : स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज : 3 दिन बाद घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 4 घंटे तक रही अंदर, अब उठेगा सच से पर्दा?

बिभव ने मुझे धमकाया और कमरे से बाहर चला गया। विभव सीएम कैंप कार्यालय के मुख्य द्वार पर काम कर रहे सुरक्षाकर्मियों के साथ लौट आए। वे आए और विभव के कहने पर मुझे वहां से चले जाने के लिए कहा। मैं उनसे कहता रहा कि मुझे बेरहमी से पीटा गया है और उन्हें मेरी हालत देखनी चाहिए और इंतजार करना चाहिए।" जब तक पीसीआर पुलिस नहीं आती, उन्होंने मुझे परिसर छोड़ने के लिए कहा। मुझे सीएम आवास के बाहर ले जाया गया और मैं थोड़ी देर के लिए बाहर फर्श पर बैठ गई क्योंकि पीसीआर पुलिस आई लेकिन मैं पूरी तरह से चकित हो गई और वहां से चली गई। सिविल लाइंस में अपने आवास की ओर चल पड़ी। मैं रो रही थी और किसी तरह अपने आवास तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी। मैं कुछ देर वहीं जमीन पर बैठी रही। फिर जैसे तैसे मैंने हिम्मत जुटाई और ऑटो को बुलाया। मामले की रिपोर्ट के लिए फिर मैं सिविल लाइंस थाने गई। मैं वहां पहुंची और SHO को पूरी बात बताई। मुझे बहुत दर्द हो रहा था और बहुत ऐंठन हो रही थी। मेरे मोबाइल पर मीडिया से भी बहुत सारे कॉल आने लगे।

ये भी पढ़े : स्वाति मालीवाल से बदसलूकी : आप सांसद के घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम, कल महिला आयोग के सामने पेश होंगे बिभव
  मामला गरमाने वाला वीडियो
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) द्वारा CM अरविंद केजरीवाल के पीए पर लगाए गंभीर आरोप के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ये वीडियो  CM अरविंद केजरीवाल के घर के अंदर की है। दावा किया जा रहा है कि  ये वीडियो उस दिन का है जिस दिन स्वाति मालीवाल ने बिभव पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्वाति मालीवाल सोफे पर बैंठी हैं। और सीएम हाउस के सुरक्षाकर्मियों उन्हें बाहर जाने के लिए कह रहे हैं। ये वीडियो स्वाति के बयानों से बिल्कुल विपरित हैं। 

Also Read